महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम , हंबंतोटा में भारत अंडर 19 और श्रीलंका अंडर 19 टीम के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से खेल रहे युवा बल्लेबाज पवन शाह ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए ऐसा एक कारनामा करके दिखाया है।
जिसे देखने के बाद क्रिकेट फैन्स का यह मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में नए राहुल द्रविड़ की खोज अब खत्म हो गई है और जल्द से जल्द उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जाए।
282 रनों की शानदार पारी खेली है Cricketer पवन शाह ने
भारत युवा Cricketer पवन शाह दाएं हाथ के 18 साल के हैं जो मैच में कप्तान अनुज रावत के आउट होने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए थे। जिसके बाद पवन शाह ने 332 गेंदों में 33 चौके और एक छक्के की मदद से 282 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है।
पवन शाह दुर्भाग्य से रनआउट हो गए और उन्हें पवेलियन लौटे थे। पवन शाह अपनी इस पारी के वजह से यूथ टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
शाह के 282 रनों की मदद से भारत की टीम ने पहली पारी में 613/8 पारी को घोषित कर दिया। पवन शाह से पहले तन्मय श्रीवास्तव ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 220 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Cricketer पवन शाह ने अपनी पारी के दौरान 6 गेंदों में 6 चौके भी लगाए
भारतीय युवा Cricketer पवन शाह की पारी को यह अच्छा नजारा भारत की पारी के 108 ओवर में देखने को मिला है। इस ओवर में शाह ने श्रीलंका अंडर 19 के तेज गेंदबाज विचित्रा परेरा केओवर पर लगातार 6 चौके लगाकर सभी को हैरान कर दिया।
इससे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट स्तर एक ओवर में 6 चौके लगाने का कारनामा एकलौते भारतीय बल्लेबाज संदीप पाटिल ने किया था। संदीप ने साल 1982 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज बाब विलिस के एक ओवर 6 चौके लगाए थे, हालांकि विलिस ने उस ओवर में एक नोबॉल भी की थी।