इस खास वजह से टेस्ट क्रिकेट में पहनते हैं सफेद कपड़े - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खास वजह से टेस्ट क्रिकेट में पहनते हैं सफेद कपड़े

टेस्ट क्रिकेट की ड्रेस शुरु से ही सफेद रंग की रही है। जब से यह खेल शुरु हुआ

टेस्ट क्रिकेट की ड्रेस शुरु से ही सफेद रंग की रही है। जब से यह खेल शुरु हुआ है उस समय से ही इस खेल में हर खिलाड़ी सफेद रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर खेलने आते हैं।

104711717 a2ab5de2 3f1f 423f b4e7 4fc2d5aad7ad

लेकिन अक्सर आप सबके मन में यह तो सवाल आया ही होगा कि आखिर टेस्ट क्रिकेट में हर खिलाड़ी सफेद रंग की ड्रेस क्यों पहनते हैं। आज हम आपको इसी विषय के बारे में कुछ खास जानकारी देंगे कि आखिर टेस्ट मैच में सफेद कपड़े क्यों पहने जाते हैं।

1324656000000

परंपरा की वजह से पहनते हैं सफेद ड्रेस

england 1

सफेद कपड़ों से एक पारंपरिक पहलू जुड़ा हुआ है। क्रिकेट खेल 1800 दशक से खेला जा रहा है। वैसे सफेद रंग शुद्धता का प्रतीक है क्योंकि क्रिकेट को जैनटलमैन गेम भी कहा जाता है इसी वजह से इसे सफेद रंग दिया गया है। बता दें कि 2000 के दशक तक वनडे क्रिकेट में भी सभी सफेद कपड़े पहनते थे बस साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को छोड़कर। हालांकि विश्वकप 1992 के बाद वनडे क्रिकेट में हर टीम को रंगीन कपड़े पहने की इजाजत दे दी गई। फिर 2002 के बाद तो वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से रंगीन कपड़े आ गए। हर टीम की अपनी रंग की ड्रेस बन गई।

इससे जुड़ा एक आराम कारक भी है

eng 1489584723 800

जब भी टेस्ट क्रिकेट की बात करते हैं तो सबसे पहले दिमाग में एक ही बात आती है कि खिलाड़ी इसमें 5 दिन तक मैदान पर रहते हैं और वह तेज धूप में ही खेलते हैं। यह हर खिलाडिय़ों के लिए बहुत ही मुश्किल वाला अनुभव है।

red ball

गर्मी में सफेद कपड़े पहनने से गर्मी कम लगती है। रंगीन कपड़ों की तुलना में सफेद रंग खिलाडिय़ों के लिए बहुत आरामदायक है। यहां तक कि क्रिकेटर्स का जो तनाव स्तर होता है उसे भी कम किया जाता है और उन्हें कुछ हद तक तो सन-स्ट्रोक से बचाया जाता है।

गेंद अच्छे से दिख जाती है

white tes

आप सब जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट में गहरी लाल रंग की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। अगर क्रिकेटर्स सफेद रंग पहनकर खेलते हैं तो उन्हें लाल गेंद आसानी से दिख जाती है। यहां तक कि जब हम आज केदौर में टी20 और वनडे क्रिकेट की बात करते हैं तो रंगीन कपड़ों पर सफेद गेंद अच्छे से दिखाई दे जाएगी।

test cricket india 650 060916032029

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।