Babar Azam का Tweet कर किया था समर्थन , Team से Drop होकर भुगति इस खिलाड़ी ने सज़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Babar Azam का Tweet कर किया था समर्थन , Team से Drop होकर भुगति इस खिलाड़ी ने सज़ा

जो खिलाड़ी जाएगा पीसीबी के खिलाफ खो देगा टीम में अपनी जगह पीसीबी ने साबित कर दी यह

पाकिस्तान को बाबर आज़म के बाद मिल गया है नया कप्तान और वो कोई और नहीं मोहम्मद रिज़वान हैं लेकिन ये मुद्दा मोहम्मद रिज़वान का नहीं है यह मुद्दा है एक ऐसे खिलाड़ी का जिसने बाबर आज़म का साथ देकर स्क्वाड से अपनी जगह गवा दी पाकिस्तान को नवंबर और दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है।

388850

इन दोनों दौरों के लिए टीम का एलान कर दिया गया है और वनडे के अलावा टी20 के नए कप्तान की खोज भी खत्म हो गई है। लेकिन इस सेलेक्शन के बाद ये तय हो गया है कि जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ जाएगा वो चाहे कितना भी अच्छा खिलाड़ी क्यों न हो, उसे टीम में जगह नहीं मिलेगी। कुछ यही हाल फखर जमां का हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में जब पाकिस्तान टीम का एलान किया था तब बाबर आजम को बाहर कर दिया था। बाबर को बाहर करने पर टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर ने ट्वीट किया था और सेलेक्शन कमेटी पर गुस्सा निकाला था।

370681

इसी कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे से बाहर रखा गया है।पीसीबी ने रविवार को टीम का एलान कर दिया था, लेकिन कप्तान के बारे में नहीं बताया था। बाद में पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे औऱ टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। इसी के साथ नकवी से फखर जमां को लेकर सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनको कारण बताओ नोटिस दिया गया है।नकवी ने कहा, “उनका ट्वीट एक मुद्दा था, लेकिन ये उनकी फिटनेस से ज्यादा बड़ा नहीं है। उन पर एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है इसलिए हमने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह नहीं दी है। ऐसा नहीं हो सकता कि सेलेक्शन कमेटी ने एक खिलाड़ी को नहीं चुना है तो दूसरा उसके लिए ट्वीट करेगा और फैसले को गलत बताएगा। खिलाड़ी इस तरह के काम नहीं करते। हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। लेकिन मुख्य मुद्दा उनकी फिटनेस को लेकर है, जिसे वो क्लीयर नहीं कर सके।”

99830142

मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसे लेकर फखर ने ट्वीट किया था और सेलेक्शन कमेटी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा, “बाबर आजम को बाहर करने को लेकर बातें सुन रहा हूं। भारत ने विराट कोहली को 2020 से 2023 तक बाहर नहीं किया था जबकि वह इस दौरान रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।