पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिला फिल्डर ऑफ द मैच, टीम के खिलाड़ियों ने जमकर लिए मजे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी को मिला फिल्डर ऑफ द मैच, टीम के खिलाड़ियों ने जमकर लिए मजे

कल भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने मुकाबले को आसानी से जीत लिया। वहीं भारत के सभी खिलाड़ी इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म में है और लगातार हर टीम के खिलाफ जबरदस्त खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं कल के मुकाबले एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6-6 हीरो रहे। सबसे पहले तो गेंद से जसप्रीत बुमराह ने मात्र 2.2 की इकॉनमी से अच्छी गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए।

369059 1इसके बाद भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज औक कुलदीप यादव ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। पाकिस्तान की तरफ से 191 का लक्ष्य के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली और मुकाबले को एकतरफा कर जीत हासिल किया। वहीं इस मुकाबले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी में तो भारत का पता लग गया कि किस खिलाड़ी ने सबसे अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। वहीं फिल्डिंग का पता लगा जब भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम पहुंची।

368769 1दरअसल कल के मुकाबले में भारत की तरफ से जो सबसे जबरदस्त फील्डर रहे, वो थे के एल राहुल। उन्होंने कल जबरदस्त विकेटकिपिंग की और अपना अहम योगदान दिया। जब इस बात का अनाउंसमेंट किया गया ड्रेसिंग रूम में तब केएल राहुल को भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकूर ने उन्हें मेडल पहनाया। वहीं के एल राहुल ने कल 19 रन की पारी भी खेली।

368773 1आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केएल राहुल इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं और लगातार अच्छा खेल रहे हैं। आईपीएल में चोट लगने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और आते ही पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था। उसके बाद विश्व कप में भी वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।