इस खिलाड़ी ने IPL 2018 में किया अपनी टीम को कंगाल, 1.04 करोड़ रूपये रही एक विकेट की कीमत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खिलाड़ी ने IPL 2018 में किया अपनी टीम को कंगाल, 1.04 करोड़ रूपये रही एक विकेट की कीमत

आईपीएल 2018 में खिलाड़ी जयदेव उनादकट का प्रदर्शन काफी ही खराब रहा है। इस साल आईपीएल में अपने

आईपीएल 2018 में खिलाड़ी जयदेव उनादकट का प्रदर्शन काफी ही खराब रहा है। इस साल आईपीएल में अपने खेल को लेकर हमेशा ही फैन्स के निशाने पर रहे हैं। बता दें कि जयदेव उनादकट के इस खराब प्रदर्शन का दंड राजस्थान रॉयल्स को भुगतना पड़ेगा।

2 571

उनादकट को इस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम के लिए खरीदा था। परंतु उनादकट अपनी टीम की उम्मीदों के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

3 360

राजस्थान रॉयल्स के खिलाडिय़ों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जयदेव उनादकट बहुत ही महंगे खिलाडिय़ों में से एक हैं। राजस्थान रॉयल्स जो दो साल आइपीएल में फिक्सिंग के आरोप से बैन थी वह इस साल वापस आईपीएल में आई थी।

4 297

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सबसे ज्यादा भरोसा बेन स्टोक्स और जयदेवन उनादकट पर दिखाया था। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी टीम की उम्मीदों पर नहीं उतर पाए। जयदेव ने तो इस साल आईपीएल में बहुत ही बुरा प्रदर्शन किया है।

6 258

जयदेव उनादकट को टीम के फैन्स ने शुरू से ही निशाने पर लिया हुआ था। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जयदेव उनादकट को 11.5 करोड़ रुपए में खरीदा था। इस सीजन के आईपीएल में जयदेव उनादकट नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

5 281

आईपीएल सीजन 11 में उनादकट ने अपने शानदार ट्रैक रिकॉर्ड से बहुत खराब प्रदर्शन किया। आर्ईपीएल सीजन 11 में राजस्थान रॉयल्स के महंगे गेंदबाजों में से एक जयदेव उनादकट का पूरे ही सीजन बहुत ही घटिया प्रदर्शन रहा है। जयदेव गेंदबाजी में कुछ प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

7 220

उनादकट को अपनी गेंदबाजी की वजह से काफी अलोचना का सामना करना पड़ा है। उनादकट ने इस साल आईपीएल में 15 मैच खेले हैं। उनादकट का इस दौरान 9.65 की इकॉनामी से रन देते हुए सिर्फ 11 ही विकेट ले पाए हैं।

8 163

बता दें कि जयदेव उनादकट राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी ही महंगे गेंदबाज रहे हैं। अगर उनादकट का इस साल आईपीएल में कुछ अच्छा प्रदर्शन होता तो वह कुछ सस्ते हो सकते थे। लेकिन उनादकट की इस साल आईपीएल में उनकी एक विकेट की कीमत इतनी हैं कि अगले साल आईपीएल मे उनकी रकम गिर भी सकती है।

10 57

राजस्थान रॉयल्स ने उनादकट की एक विकेट पर 1.04 करोड़ दिए हैं। उनादकट प्रति विकेट की औसत से आईपीएल सीजन 11 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स को जाफ्रा आर्चर और जोस बटलर ने अच्छा प्रदर्शन करके टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।

9 103

 

राजस्थान ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन प्लेऑफ के मैच में राजस्थान को केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि आईपीएल सीजन 11 में राजस्थान की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी। उनादकट के खराब प्रदर्र्शन आने वाले आईपीएल सीजन 11 में पढ़ सकता है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।