हैदराबाद ने पहले क्वालीफ़ायर के लिये चली यह बड़ी चाल, टीम में हुई सबसे बड़े मैच विनर की वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हैदराबाद ने पहले क्वालीफ़ायर के लिये चली यह बड़ी चाल, टीम में हुई सबसे बड़े मैच विनर की वापसी

NULL

आईपीएल 2018 मे प्लेऑफ की दौड़ अब खत्म हो चुकी है क्योँकि प्लेऑफ के लिए चारो टीमो तय हो चुकी है।सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स तो पहली दो टीमे थी, जिन्होने प्लेऑफ मे क्वालीफाई किया था। इसके बाद कोलकत्ता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयलस ने बहुत ही रोमांचक तरीके से प्लेऑफ़ मे क्वालिफाई किया था।

2 438

प्लेऑफ़ का पहला मुकाबला 22 मई यानि आज खेला जाना है।यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।जो टीम यह मैच जीतेगी वो सीधा फाइनल मे प्रवेश कर लेगी।आइए नजर डालते है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन पर:

3 267

एलेक्स हेल्स

4 224

इस सीज़न एलेक्स हेल्स् ने कुछ ही मैच खेले है और इन मैचो मे इन्होने शानदार बल्लेबाजी की है।हालांकि पिछले कुछ मैचो मे इन्हे खिलाया नही गया था।परंतु अब इन्हे इस बड़े मैच के लिए टीम मे शामिल किया जा सकता है।

शिखर धवन

5 205

पिछले कुछ मैहो से गब्बर अपनी लय मे नजर आ रहे है।एक बार फिर शिखर धवन अपनी टीम को खिताब जीताने मे अपनी अहम भूमिका निभाएगे।

केन विलियमसन

6 185

केन विलियमसन ने कप्तान की भूमिका के साथ साथ बल्लेबाजी मे भी अहम भूमिका निभाई है।इस सीज़न मे यह ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार है।यह अब तक 600 से ज्यादा रन बना चुके है।

मनीष पाँडे

7 162

इस सीज़न मे मनीष पाँडे ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया है।हालांकि पिछले कुछ मैचो से इन्होने शानदार प्रदर्शन किया है ।इस बड़े मैच मे भी इनसे अच्छे प्रदर्शन की ही उम्मीद होगी।

शाकिब अल हसन

8 120

बांगलादेश के ऑलराउडर शाकिब अल हसन अपनी गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी के लिए भी काफी मशहूर है।

श्रीवट्स गोस्वामी

9 73

पिछले मैच मे सलामी बल्लेबाज के तौर पर गोस्वामी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था।यह बहुत ही आक्रामक पारी खेलने के लिए जाने जाते है।

युसूफ पठान

10 40

युसूफ पठान अक्सर बड़े मैचो मे शानदाअर प्रदर्शन करते देखे गए है।यह एक फिनिशर की भूमिका बहुत ही अच्छे से निभा सकते है।

राशिद खान

11 20

राशिद खान ने इस सीज़न बहुत ही शानदार गेंदबाजी का नजारा दिखाया है।वह इस टीम मे मुख्य स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएगे।

भुवनेश्वर कुमार

12 10

भुवनेश्वर कुमार बहुत ही शानदार गेंदबाज है यह तेज गेंदबाजी की कमान संभालते नजर आएगे।यह स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजो को परेशान कर सकते है।

सिद्धार्थ कौल

132 1

सिद्धार्थ कौल इस समय शानदार लय मे चल रहे है।इसने भुवनेश्वर कुमार का साथ बखूबी निभाया है।

संदीप शर्मा

14 3

यह प्रवीण कुमार की तरह गेंदबाजी करते है।इनकी गेंदबाजी मे स्विंग है और साथ मे ही स्पीड नही है।यह अक्सर अपनी स्विंग गेंदबाजी से परेशान किया करते है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।