इस दिग्गज Cricketer ने वर्ल्डकप 2019 से पहले लिया क्रिकेट से संन्यास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस दिग्गज Cricketer ने वर्ल्डकप 2019 से पहले लिया क्रिकेट से संन्यास

क्रिकेट खेल से एक ओर दिग्गज Cricketer ने संन्यास ले लिया है। हम बात कर रहें हैं श्रीलंका

क्रिकेट खेल से एक ओर दिग्गज Cricketer ने संन्यास ले लिया है। हम बात कर रहें हैं श्रीलंका टीम के स्पिनर रंगना हेराथ की जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

Sri Lanka Team

इंग्लैंड दौरे से पहले श्रीलंका के इस Cricketer ने लिया संन्यास

Sri Lanka Team

श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच में नंवबर 2018 में टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी। उस सीरीज में 3 टेस्ट मैच होंगे। यह माना जा रहा है कि Cricketer रंगना हेराथ के लिए यह सीरीज उनके कैरियर की आखिरी मैच हो सकते हैं। अगर हेराथ फिट रहते हैं तो वह खेलते रहेंगे।

वनडे कैरियर से ले लिया है Cricketer रंगना हेराथ ने संन्यास

Rangana Herath

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Cricketer हेराथ ने सिमित ओवर क्रिकेट फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया है। हेराथ अभी 40 साल के हो चुके हैं और अब वह अपने टेस्ट कैरियर से भी संन्यास लेना चाहते हैं।

Cricketer रंगना ने अपने संन्यास का किया ऐलान

Rangana Herath

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में टेस्ट शुरू होने से पहले Cricketer रंगना हेराथ ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, “इस वर्ष के अंत में इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जाने वाले टेस्ट सीरीज शायद मेरी आखिरी सीरीज हो। दक्षिण अफ्रीका के बाद इंग्लैंड सीरीज में 3 महीनो का समय है। फिलहाल मेरा यही प्लान हैं। हर क्रिकेटर की ज़िन्दगी में एक समय ऐसा आता है, जब उसे न चाहते हुए भी क्रिकेट खेलना बंद करना पड़ता हैं। मुझे लगता है कि मेरे ये समय आ गया हैं।”

टेस्ट क्रिकेट में सबसे महान स्पिनर माने जाते हैं Cricketer हेराथ

Rangana Herath

टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल बाएं हाथ के स्पिनर हेराथ माने जाते हैं। हेराथ ने अपने कैरियर की शुरूआत साल 1999 में की थी। लेकिन हेराथ ने 2009 के बाद ही अपने कैरियर की 90 फीसदी से ज्यादा विकेट हासिल कर ली थीं।

Rangana Herath

हेराथ ने अब तक अपने टेस्ट कैरियर में 90 मैचों में 28.26 की औसत से 418 विकेट लिए हैं। हेराथ ने इस दौरान अपने एक पारी में 33 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया हुआ है।

Cricketer हेराथ ने कहा मेरे लिए यह सात साल बहुत अहम है

Rangana Herath

हेराथ ने कहा, “मुझे इस बात कि ख़ुशी है कि मैं इतने लम्बे समय तक खेल पाया। जिन 18 वर्षो में मैंने क्रिकेट खेला है, उसमे से वो 7 साल सबसे महत्वपूर्ण है, तब में श्रीलंका के लिए खेल में सक्षम नहीं हो पाया। मुझे गर्व है कि उन सात सालो मैंने कड़ी मेहनत की और दोबारा अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।”

Rangana Herath

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।