विराट कोहली की पारी देख भावुक हुईं बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- उनके लिए मेरा दिल रोता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट कोहली की पारी देख भावुक हुईं बॉलीवुड की यह मशहूर एक्ट्रेस बोलीं- उनके लिए मेरा दिल रोता है

NULL

मंगलवार यानि की 17 अप्रैल को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिडंत रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियन्स से हुई थी। बता दें कि यह मैच काफी दिलचस्प रहा और दोनों ही टीमों के कप्तानों ने बेहद शानदार खेल दिखाया।ipl

जहां रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान विराट काहेली ने 92 रन बनाकर भी नॉट आउट रहे वहीं मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने 92 रनों की बेहतरीन पारी खेली। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 46रनों से मैच हार गई। लेकिन विराट ने काफी जबरदस्त मैच खेल दिखाया।

virat

विराट का गेम देख कर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन काफी प्रभावित हुईं और उनकी तारीफ में ट्वीट किया।की वाइफ अनुष्का शर्मा उस वक्त मुंबई में ही थीं लेकिन फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग के चलते वह स्टेडियम नहीं आ सकीं।bollywood actressइस सीजन आरसीबी ने 1 ही मैच में जीत दर्ज की है, जिसमें अनुष्का भी आई हुई थीं। इसके बाद से फैंस का मानना है कि विराट के लिए वह लकी हैं।

 

अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके रवीना ने लिखा- मेरा दिल विराट के लिए बाहर आया जा रहा है। किसी इकलौते योद्धा की तरह उसने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए लड़ाई की है। बहुत शानदार खेला।

Raveena & virat

बता दें कि मुंबई इंडियन्स की टीम से जहां इविन लुईस ने 65 रन, कुणाल पांड्या ने 15 रन और हार्दिक पांड्या ने 17 रन बनाए वहीं विराट की टीम से ज्यादातर खिलाड़ी इक्का दुक्का रन बना कर ही पेवेलियन को लौट गए।

rcb in iplरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से विराट के बाद सिर्फ क्विंटॉन डे कॉक ने सबसे ज्यादा 19 रनों की पारी खेली। ए.बी. डिविलियर्स, कोरी एंडर्सन और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी 1 या शून्य रन बनाकर चलते बने। रॉयल चैंलेंजर्स की तरफ से ए.बी.डिविलियर्स का विकेट जाना सबसे नुकसानदायक रहा।

virat

जबकि आधी टीम का हौसला तो तभी टूट सा गया था जब ए.बी का विकेट हो गया था। हालांकि विराट क्रीज पर जोरो शोरो से डटे रहे और आखिरी तक गेम को संभालने की हिम्मत रखी। रवीना टंडन के इस ट्वीर को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है। अपना देखना यह होगा कि रॉयल चैलेंजर्र्स अगले मैच में जीत हासिल कर पाते हैं कि नहीं।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।