IPL2025 में Registration कर England का ये Star लाया तूफान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL2025 में Registration कर England का ये Star लाया तूफान

इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज एंडरसन ने आईपीएल 2025 के लिए किया रजिस्ट्रेशन

जल्द मेगा ऑक्शन शुरू होने वाला है आईपीएल ने इसकी डेट का ऐलान कर दिया है साथ ही ये भी बता दिया है की कौनसे देश से कितने खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया है और सबसे बड़ी बात तो यह है की हालही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी आईपीएल 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है जिनपर बहुत बड़ी बोली लग सकती है और साथी इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस महीने के अंत में सऊदी अरब के जेद्दाह में होने वाली आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी में शामिल नहीं होंगे।

ipl 2025 mega auction check dates venue and other details of the ultimate showdown

आईपीएल ने बीते दिन की रात अपने ऑफिसियल एक्स हैंडल से यह बात की जानकारी दी कि मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा। इसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस बार ऑक्शन में कुछ भारतीय दिग्गज भी नजर आएंगे जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया है। पंत, राहुल और श्रेयस जो क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर रहे थे वो अब नीलामी टेबल पर होंगे।

l17020241030141533 1

इन तीनों खिलाड़ियों ने खुद को दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य की श्रेणी में पंजीकृत किया है जो नीलामी में सर्वाधिक आधार मूल्य की श्रेणी है। इस सूची में अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल भी शामिल हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाली सूची में शामिल हैं। शमी को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया था और अब वह नीलामी में उतरेंगे।

पिछली नीलामी में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बार फिर नीलामी में नजर आएंगे क्योंकि उनकी टीम केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था। स्टार्क पिछली बार 24.50 करोड़ रुपये में बिके थे और इस बार वह दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में शामिल होंगे। दूसरी ओर, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इतने ही आधार मूल्य की सूची में शामिल हैं। आर्चर ने 2023 से आईपीएल नहीं खेला है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी खुद को नीलामी के लिए उपलब्ध रखा है और उनका आधार मूल्य 1.25 करोड़ रुपये है। एंडरसन ने 2014 से कोई टी20 नहीं खेला है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और वह इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

England s James Anderson waves to the crowd during 1720805041143 1730828956508

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।