इस क्रिकेटर ने राजस्थान को दिलाई रोमांचक जीत, मुंबई से अपनी Insult का ऐसे लिया बदला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस क्रिकेटर ने राजस्थान को दिलाई रोमांचक जीत, मुंबई से अपनी Insult का ऐसे लिया बदला

NULL

आईपीएल के 21वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बॉलर जोफ्रा आर्चर प्लेयर ऑफ द मैच बने लेकिन टीम की जीत में सबसे बड़ा रोल ऑलराउंडर गौथम कृष्णप्पा का है।

9 64

गौथम ने मैच में ऐन मौके पर 11 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेल कर मुंबई इंडियंस के हाथों से जीत को छीन ली।

2 362

गौथम ने आखिरी बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। गौथम ने इस मैच को जिताकर मुंबई इंडियंस से अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया।

3 281

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल सीजन 11 में गौथम को राजस्थान रॉयल्स ने 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं गौथम की बेस प्राइस महज 20 लाख रुपए ही थी।

4 225

बता दें कि पिछले साल आईपीएल में गौथम को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था जिसमें उन्हें ऑक्शन में 2 लाख में खरीदा था। हालांकि गौथम को उस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल 2017 में पूरा सीजन वह बैंच पर ही बैठे रहे थे।

5 214

यह बात किसी भी क्रिकेटर के लिए काफी ही इंसल्ट की बात होती है। इस साल जब गौथम को आईपीएल में अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी उस इंसल्ट का बदला ले लिया और फिर तो उन्हें हराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।

6 188

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक समय में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतने के लिए 17 बॉल पर 43 रन बनाने थे ऐसे में जीत उनसे काफी दूर लग रही थी। इसके बाद मैदान में बैटिंग करने आए गौथम ताबड़तोड़ तरीके से खेले और 11 बॉल में 33 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के हाथों से मैच ले लिया ।

7 162

अपनी टीम की जीत दर्ज करवा दी। इस तरह गौथम ने अपनी इंसल्ट का बदला ले लिया। गौथम ने अपनी इनिंग के दौरान 4 चौके और 2 सिक्स लगाए।

8 121

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।