आईपीएल के 21वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बॉलर जोफ्रा आर्चर प्लेयर ऑफ द मैच बने लेकिन टीम की जीत में सबसे बड़ा रोल ऑलराउंडर गौथम कृष्णप्पा का है।
गौथम ने मैच में ऐन मौके पर 11 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेल कर मुंबई इंडियंस के हाथों से जीत को छीन ली।
गौथम ने आखिरी बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई। गौथम ने इस मैच को जिताकर मुंबई इंडियंस से अपना पुराना हिसाब चुकता कर लिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल सीजन 11 में गौथम को राजस्थान रॉयल्स ने 6.2 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं गौथम की बेस प्राइस महज 20 लाख रुपए ही थी।
बता दें कि पिछले साल आईपीएल में गौथम को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था जिसमें उन्हें ऑक्शन में 2 लाख में खरीदा था। हालांकि गौथम को उस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल 2017 में पूरा सीजन वह बैंच पर ही बैठे रहे थे।
यह बात किसी भी क्रिकेटर के लिए काफी ही इंसल्ट की बात होती है। इस साल जब गौथम को आईपीएल में अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी उस इंसल्ट का बदला ले लिया और फिर तो उन्हें हराने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को एक समय में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतने के लिए 17 बॉल पर 43 रन बनाने थे ऐसे में जीत उनसे काफी दूर लग रही थी। इसके बाद मैदान में बैटिंग करने आए गौथम ताबड़तोड़ तरीके से खेले और 11 बॉल में 33 रन बनाकर मुंबई इंडियंस के हाथों से मैच ले लिया ।
अपनी टीम की जीत दर्ज करवा दी। इस तरह गौथम ने अपनी इंसल्ट का बदला ले लिया। गौथम ने अपनी इनिंग के दौरान 4 चौके और 2 सिक्स लगाए।
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।