इस क्रिकटर ने रचाई गुपचुप तरीके से तीसरी शादी , इस बार आध्यात्मिक गुरू को बनाया 'बेगम' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस क्रिकटर ने रचाई गुपचुप तरीके से तीसरी शादी , इस बार आध्यात्मिक गुरू को बनाया ‘बेगम’

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे क्रिकटर के बारे में , जिसने गुपचुप तरीके से रचाई तीसरी बार शादी ! जी हाँ , पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान एक बार फिर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं।  सूत्रों के मुताबिक , पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान क्या एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। लाहौर में एक जनवरी को खान ने शादी की।

marriage

सूत्रों के अनुसार , इमरान खान ने उस महिला से शादी की है जो अक्सर इमरान के पास आध्यात्मिक दिशा निर्देश के लिए वहां आया करती थीं। बताया जा रहा है कि आध्यात्मिक झुकाव रखने वाली इस महिला के साथ पूर्व क्रिकेटर लंबे समय से संपर्क में थे। बता दे कि उनकी पार्टी के कोर कमेटी के नेता मुफ्ती सईद ने उनका निकाह पढ़वाया है।

imran khan

वही, ये भी बताया जा रहा है कि शादी के अगले दिन इमरान खान साल 2014 से उनपर चल रहे एक मामले को लेकर इस्लामाबाद की आतंकवाद विरोधी अदालत में हाजिर हुए जहां उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई है।

media

हालांकि, पीटीआई के सचिव ऑन चौधरी और पार्टी के एक प्रवक्ता नईमुल हक ने इमरान खान की शादी की बात को खारिज कर दिया है। वहीं पाकिस्तानी मीडिया ने दावा करते हुए कहा है कि बेशक पार्टी नेता इमरान के तीसरे निकाह को नकार रहें हैं लेकिन पार्टी सचिव ऑन चौधरी भी उनके निकाह में शामिल हुए थे।

Imran Khan

दूसरी तरफ प्रवक्ता नईमुल हक ने बताया कि वे पिछले 35 सालों से इमरान के हर मामले में साथ रहे हैं इसलिए वे भरोसे से कह सकते हैं कि ऐसा कुध नहीं हुआ है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर इमरान तीसरा निकाह करेंगे भी तो 2018 के आम चुनावों के बाद करेंगे।

Defence Housing Authority Lahore

बता दे कि इमारान खान ने पाकिस्तान के लाहौर में स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के सेक्टर वाई में गुपचुप तरीके से शादी रचाई है। यह निकाह उनकी नई पत्नी के एक करीबी के घर पर हुआ है। बता दें कि इमरान खान की नई बेगम गुलबर्ग में रहती हैं।

Imran Khan & Jemima Khan

इससे पहले , इमरान खान की पहली शादी ब्रिटिश मूल की जेमिमा खान से हई। जेमिमा के साथ उनका रिश्ता 9 साल तक चला। जिसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से साल 2004 में तलाक ले लिया।

 Imran Khan and Reham Khan

और 8 जनवरी, 2015 को इमरान खान ने टीवी प्रेजेंटर रेहम खान से दूसरी शादी की। ये रिश्‍ता बमुश्किल 10 महीने ही चल सका और दोनों अलग हो गए।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।