पृथ्वी शॉ के शतक ने Indian Team के इन दो दिग्गजों का खत्म किया टेस्ट कैरियर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पृथ्वी शॉ के शतक ने Indian team के इन दो दिग्गजों का खत्म किया टेस्ट कैरियर

वेस्टइंडीज के खिलाफ Indian team में मुंबई के वंडर बॉय पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया है। पृथ्वी शॉ

वेस्टइंडीज के खिलाफ Indian team में मुंबई के वंडर बॉय पृथ्वी शॉ ने डेब्यू किया है। पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही मैच में यादगार पारी खेली है। इस मैच में पृथ्वी शॉ ने महज 99 गेंदों में शतक जड़ दिया है। पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी में 15 चौके लगाए हैं।

viratt

पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच में 135 रनों की शानदार पारी खेली है। पृथ्वी शॉ की इस शानदार पारी की वजह से भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के भविष्य को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके हैंं।

INDIA VS WEST INDIES news

हम आपको बताते हैं कि Indian team में शॉ के आने के बाद किन दो खिलाडिय़ों के भविष्य खतरे में आ गए हैं।

352teamindia21

1. शिखर धवन

shikhar dhawan raises 700

Indian team के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। बता दें कि धवन का बल्ला सिर्फ भारतीय उपमहाद्वीप में ही बरसता है। शिखर धवन केवल एशिया में टेस्ट क्रिकेट में 61 के धमाकेदार औसत से रन बनाते हैं और उनके नाम 6 शतक और 2 अर्धशतक हैं।

dhwan4

शिखर धवन का इंग्लैंड में औसत गिरकर महज 21.76 का रह जाता है। साउथ अफ्रीका में तो धवन का औसत सिर्फ 18.00 का ही होता है। ऐसे में टीम में शॉ के आने के बाद धवन के टेस्ट कैरियर पर सवाल उठ रहें हैं।

2. मुरली विजय

Murali Vijay © Getty Images

Indian team के दूसरे सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने भी इंग्लैंड दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मुरली विजय इंग्लैंड दौरे के शुरुआती दोनों मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। मुरली विजय ने 4 पारियों में महज 26 रन ही बनाए थे।

Murali Vijay 1528960458

उनके इस प्रदर्शन के बाद बाकी तीन मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। इन सबके अलावा विजय की उम्र इस समय काफी ज्यादा भी हो गई है। वह इस समय 34 साल के हैं। ऐसे में टीम अब उनकी जगह युवा खिलाडिय़ों को मौका देना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।