RCB के इस कप्तान ने इस League में मचाया धूम ,200 की स्‍ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी This Captain Of RCB Created A Stir In This League, Played A Stormy Innings With A Strike Rate Of 200.
Girl in a jacket

RCB के इस कप्तान ने इस League में मचाया धूम ,200 की स्‍ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

This captain of RCB created a stir in this league, played a stormy innings with a strike rate of 200 :  कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 14वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स का सामना सेंट किट्स एंड नेविस से हुआ। मैच में सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को 21 गेंद शेष रहते 5 विकेट से जीत दिला दी। पहले खेलते हुए सेंट किट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर एक सौ तिहत्तर रन बनाए थे। इसके जवाब में सेंट लूसिया ने महज 16.3 ओवर में मैच जीत लिया।

Johnson Charles and Faf du Plessis mdl

फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सेंट किट्स की शुरुआत दमदार रही। एविन लुईस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए इक्यावन रन जोड़े। सैड्रैक डेसकार्टेस ने लुईस को आउट किया। फ्लेचर ने एक छोर संभालते हुए 50 गेंद पर बासठ रन की पारी खेली। अल्जारी जोसेफ ने फ्लेचर को आउट किया।

captain 20of 20st.lucia 20kings 20faf 20du 20plessis.jpg

इसके बाद राइली रूसो ने किंग्स के गेंदबाजों की खबर ली। रूसो ने 31 गेंद में पांच छक्के और एक चौके की मदद से 50 रन बनाए। किंग्स की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने दो विकेट लिए। बाकी के तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। सेंट किट्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर एक सौ तिहत्तर रन बनाए।

raili russo

इसके जवाब में उतरी लूसिया किंग्स के बल्लेबाजों ने भी जबरदस्त पलटवार किया। जॉनसन चार्ल्स और कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। वानिंदु हसरंगा ने इस साझेदारी को तोड़ा, जब कप्तान डू प्लेसिस 31 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट हो गए। चार्ल्स आखिरी तक नाबाद रहे। जॉनसन चार्ल्स ने बयालीस गेंद पर चौहत्तर रन की पारी खेली और 16.3 ओवर में एक सौ छिहत्तर रन बनाकर मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।