बुमराह की तरह गेंदबाज़ी करने की कोशिश कर रहा है ये ओस्ट्रेलियन बच्चा, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुमराह की तरह गेंदबाज़ी करने की कोशिश कर रहा है ये ओस्ट्रेलियन बच्चा, देखें वीडियो

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 12 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज में

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में 12 जनवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी है। इस सीरीज में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे जिसका पहला मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होना है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई है जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीती है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में उसे 71 सालों में पहली बार टेस्ट सीरीज में हराया है।

India Australia Crick Verm 3

 

इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह ने इस सीरीज के 4 मैचों में 21 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में रहे हैं।

jasprit bumrah9 lg

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जहां विकेट निकाले में संघर्ष कर रहे थे तो दूसरी तफ बुमराह बहुत ही आसानी से विकेट ले रहे थे। जसप्रीत बुमराह के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी कहा है वह मौजूदा समय के सबसे सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। बता दें कि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी वाली वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह को आराम दे दिया है।

बुमराह की तरह कर रहा है यह ऑस्ट्रेलियन बच्चा गेंदबाजी

Screenshot 1 7

बुमराह की शानदार गेंदबाजी की तारीफ सिर्फ भारतीय फैन्स ही नहीं कर रहे बल्कि उनकी गेंदबाजी के तो दीवाने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस भी हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के कई युवा बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है।

बता दें कि इस वीडियो में एक ऑस्ट्रेलियन बच्चा जसप्रीत बुमराह की तरह गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा है। इस बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। जब इस बच्चे का वीडियो बुमराह ने देखा तो उन्होंने इसकी बहुत तारीफ की और कहा की यह बच्चा बहुत ही क्यूट लग रहा है।

बुमराह ने छोटे बच्चे को क्यूट बोला

0521 bumrah1 3

बुमराह की तरह यह बच्चा गेंदबाजी करने की पूरी कोशिश कर रहा है और वह गेंदबाजी करते-करते गिर जाता है तो वहीं गेंद भी ऊपर से चली जाती है। वैसे तो बच्चे ने बुमराह की तरह गेंदबाजी की वैसा ही गेंदबाजी का एक्शन किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए जसप्रीत बुमराह ने लिखा- बच्चा बहुत ही क्यूट है। मेरी तरफ से इस बच्चे को शुभकमानाएं।

बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आगामी होने वाली वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दे दिया गया है। अब बुमराह सीधा हमें आईपीएल में ही दिखाई देंगे। बुमराह इस साल भी मुंबई इंडियस की तरफ से आईपीएल में खेलेंगे।

यह वीडियो आईसीसी ने किया शेयर

icc

इस छोटे बच्चे का वीडियो आईसीसी ने खुद शेयर किया है और कहा है कि साल 2034 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज कुछ ऐसे हो सकती है। आईसीसी ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की आने वाली पीढ़ी किस तरह से एक अच्छा क्रिकेट बनने के लिए तैयारी कर रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलने के बाद वहीं से न्यूजीलैंड दौरे पर जांएगे जहां दोनों टीमों के बीच में 5 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे।

2018 8image 15 59 338095070kohi ll

टेस्ट टीम के शानदार गेंदबाज़ बुमराह को दिया गया वनडे सीरीज से आराम, जानिये पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।