जब टी20 क्रिकेट की शुरूआत हो रही थी तब सबको ही ऐसा लग रहा था कि इस फार्मेट में कोई भी खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाएगा। लेकिन क्रिकेट में जब से बदलाव आएं हैं तब से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही खिलाड़ी टी20 में भी दोहरा शतक लगा देंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टी20 में पहला शतक साल 2007 के विश्व कप में क्रिस गेल ने लगाया था। तब से लेकर अब तक क्रिकेट की दुनिया में काफी बदलाव आया है। क्रिकेट को लेकर लोगों का बहुत नजरिया बदला है।
आज पूरी दुनिया में ऐसे क्रिकेटर हैं जो क्रिकेट के छोटे फार्मेट में भी दोहरा शतक लगाने का दम रखते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 3 खिलाडिय़ों के बारे में बतांएगे जो टी20 के फार्मेट में भी दोहरा शतक लगाने का दम रखते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन टी20 के फार्मेट में यह कारनामा कर सकते हैं।
रोहित शर्मा (टीम इंडिया)
क्रिकेट में हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा टी20 के विध्वंसक खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। रोहित शर्मा के नाम टी20 में 2 शतक दर्ज हैं। रोहित टी20 में अब तक 74 मैच खेल चुके हैं और 67 पारियों में 2 शतक और 12 अर्धशतक समेत 1679 रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में भी रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक 264रनों की पारी खेली है। जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया। टी20 में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी रोहित शर्मा सबसे पहले खिलाड़ी बन सकते हैं।
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज से पूरी दुनिया वाकिफ है। गेल ऐसे पहले खिलाड़ी हैं। जिन्होंने टी20 के इतिहास में पहला शतक लगाया। टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में यदि गेल का नाम नहीं है। तो यह सही नहीं है। गेल ने विंडीज के लिए 55 टी20 मैच खेले हैं और 51 पारियों में 2 शतक और 13 अर्धशतक समेत 1589रन दर्ज हैं। टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में गेल निश्चित रूप से दावेदार हो सकते हैं।
गलेन मैक्सवेल (आस्ट्रेलिया)
आस्ट्रेलिया का यह धाकड़ बल्लेबाज टी20 फार्मेट में सबसे खतरनाक माना जाता है। मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 2 शतकीय पारी खेली हैं। जिसमें श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 145 रनों की नाबाद पारी शामिल है। मैक्सवेल अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाज की बघिया उधेड़ सकते हैं। मैक्सवेल ने आस्ट्रेलिया के लिए अब तक 43 टी20 मैच खेले हैं और 38 पारियों में 1072 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं। अपनी पारी में मैक्सवेल चौके से ज्यादा छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ