इन खिलाड़ियों पर विश्वकप जीतने के बाद हुई थी पैसों की बारिश, लेकिन अब क्या है आर्थिक स्थिति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन खिलाड़ियों पर विश्वकप जीतने के बाद हुई थी पैसों की बारिश, लेकिन अब क्या है आर्थिक स्थिति

NULL

एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आज के ही दिन वर्ष 2011 में मुंबई के वानखड़े मैदान पर श्रीलंका को हराकर 28 वर्षो बाद वर्ल्डकप जीता था। इस टूर्नामेंट में टीम के सभी खिलाडियों ने टीम की जीत में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। विश्वकप 2011 में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट ख़िताब से नवाज़ा गया था। जबकि तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान ने टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सभी अधिक 21 विकेट झटके थे।

इस ऐतिहासिक जीत को आज 7 वर्ष हो चुके हैं। जबकि यादगार जीत के ज्यादतर हीरो अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। इस लेख में विश्वकप 2011 की विजेता टीम के खिलाडियों के बारे में जानेगे कि अब यह खिलाड़ी क्या कर रहे हैं।

वीरेंदर सहवाग

sehwag

39 वर्षीय पूर्व तूफानी सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने वर्ष 2013 में आखिरी वनडे खेला था। क्रिकेट से संन्यास के बाद सहवाग अब आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर हैं।

सचिन तेंदुलकर

sachin 6

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विश्वकप 2011 में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाये थे। वर्ष 2012 में क्रिकेट से संन्यास के बाद सचिन तेंदुलकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुये हैं। इसके साथ-साथ वह राज्यसभा सांसद भी हैं।

गौतम गंभीर

gambhir

विश्वकप फाइनल में 97 रनों की यादगार पारी खेलने वाले गौतम गंभीर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। हालाँकि वह अब भी दिल्ली के लिये घरेलु क्रिकेट खेलते हैं। इसके आलावा वह आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान भी हैं।

विराट कोहली

Kohli1

वर्ष 2011 में पहला विश्वकप खेलने वाले विराट कोहली आज दुनिया के सबसे बड़े रनवीर माने जाते हैं, वर्तमान में विराट कोहली क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं।

एमएस धोनी

Dhoni

वर्ल्डकप विजेता टीम के कप्तान एमएस धोनी अब भी भारत के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में वनडे और टी-ट्वेंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।हालंकि अब वह कप्तानी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं। आईपीएल में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं।

युवराज सिंह

yuvraj 1

विश्वकप के हीरो युवराज सिंह ने टीम इंडिया के जीत में सबसे अधिक योगदान दिया था। जिसके लिये उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब दिया था। वर्तमान में युवराज सिंह घरेलु क्रिकेट के प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं।

सुरेश रैना

raina 2

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने वर्ष 2015 के बाद से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला हैं। हालाँकि अन्तराष्ट्रीय टी-ट्वेंटी क्रिकेट में रैना ने लम्बे समय बाद अच्छी वापसी की हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने वाले रैना वनडे टीम में वापसी की राह पर हैं।

हरभजन सिंह

bhajji

दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह वर्तमान में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। हालाँकि आईपीएल सहित घरेलु क्रिकेट में हरभजन सिंह अभी सक्रिय हैं। वर्ष 2015 में भज्जी ने आखिरी वनडे खेला था।

ज़हीर खान

zaheer khan

बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज़ ज़हीर खान विश्वकप 2011 में टीम इंडिया के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ रहे थे। ज़हीर खान ने वर्ष 2012 में भारत के लिये आखिरी वनडे खेला था। वर्तमान में ज़हीर खान टीम इंडिया के गेंदबाज़ी सलाहकार हैं। इसके आलावा उनका ख़ुद का एक जिम भी हैं।

मुनाफ पटेल

munaf patel

मुनाफ़ पटेल एक समय टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज़ माने जाते थे। जिस कारण उन्हें विश्वकप 2011 के लिये टीम इंडिया में जगह दी गयी। इस दौरान मुनाफ़ ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन जल्द ही ख़राब फॉर्म और फ़िटनेस के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।मुनाफ़ आखिरी बार आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के लिये खेलते हुये दिखाई दिये थे। बताया जाता है कि मुनाफ़ वर्तमान में अपने गाँव में ही छोटा मोटा काम करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनाफ़ की आर्थिक स्तिथि इन दिनों अच्छी नहीं हैं।

एस. श्रीसंत

shri santh

केरला एक्सप्रेस के नाम से मशहुर तेज गेंदबाज़ एस. श्रीसत आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग के दोषी पाए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन पर लाइफ लाइफ बैन लगाया था। कोर्ट से बैन हटने के बावजूद भी यह क्रिकेट खेलने में कामयाब नहीं हो रहे हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।