यह 5 युवा तेज गेंदबाज जो जल्द करेंगे Indian Team में डेब्यू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यह 5 युवा तेज गेंदबाज जो जल्द करेंगे Indian team में डेब्यू

Indian team ने पिछले कई सालों से उन युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया है जो घरेलू क्रिकेट में

Indian team ने पिछले कई सालों से उन युवा खिलाडिय़ों को मौका दिया है जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत, हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ जैसे शानदार युवा बल्लेबाजों को भारतीय टीम में जगह दी है।

1 164

आज हम आपको ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही चयनकर्ता Indian team में जगह दे सकते हैं। 

2 148

1. प्रसिद्ध कृष्णा

https://www.instagram.com/p/BipNN1fgY6q/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

कर्नाटक टीम के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साल आईपीएल कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से खेला था और अपनी शानदार गेंदबाजी करके खूब सुर्र्खियां बटोरी थी। उसके बाद से तो वह चयनकर्ताओं की रिडार पर ही हैं। कृष्णा वर्तमान में भारत ए टीम का हिस्सा हैं। उस टीम में कृष्णा ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके लिए उन्हें Indian team में आने का टिकट मिल सकता है।

2. रजनीश गुरबानी

https://www.instagram.com/p/BdoKROGlHKa/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

युवा तेज गेंदबाज रजनीश गुरबानी ने साल 2017-18 में विदर्भा टीम को रणजी चैंपियन बनाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। रजनीश ने अपनी स्विंग और तेज गेंदबाजी से सबको ही प्रभावित किया था। उसके बाद से तो क्रिकेट फैन्स उन्हें दूसरा भुवि कहने लगे गए थे।

3. नवदीप सैनी

https://www.instagram.com/p/Bm7uygTgSUy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

दिल्ली टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके बाद नवदीप सैनी को भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए Indian team में चुना गया था लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।

4. अंकित राजपूत

https://www.instagram.com/p/BTt4tlaDG_0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

उत्तर प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज अंकित राजपूत एक बहुत ही प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं। पिछले काफी सालों से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार ही अच्छा प्रदर्शन किया है। राजपूत ने इस साल आईपीएल में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब समय आ गया है कि चयनकर्ता उन्हें Indian team में मौका दें।

5. क्रुनाल पंड्या

https://www.instagram.com/p/Bk-wE-cgeSZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

Indian team के ऑलरांउडर हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुनाल पंड्या भी उनकी तरह स्पिन ऑलराउंडर हैं। आजकल क्रुनाल पंड्या अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। पंड्या का नाम देश के उन युवा खिलाडिय़ों में आता है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारत टीम में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।