इन Cricketers ने अपनी Cousins या अपने फ्रेंड की एक्स से की है शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन Cricketers ने अपनी cousins या अपने फ्रेंड की एक्स से की है शादी

जब भी किसी को प्यार होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता है। ऐसे कर्ई मामले हैं

जब भी किसी को प्यार होता है तो वह कुछ नहीं कर सकता है। ऐसे कर्ई मामले हैं जब लोग अपने से बड़े या छोटे से प्यार कर बैठते हैं। कुछ तो ऐसे भी Cricketers हैं जिन्हें अपने चचेरे भाई और बहनों से प्यार हो गया तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने ने अपने दोस्त की एक्स गर्लफ्रैंड से ही शादी कर ली।

 Cricketers

आज हम आपको क्रिकेट की दुनिया के कुछ ऐसे दिग्गज Cricketers के बारे में बताएंगे जिन्होंने ने अपनी कजिन बहनों से और अपने दोस्त की एक्स से शादी कर ली।

 Cricketers

1. मुरली विजय

Murali Vijay

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज Cricketer मुरली विजय अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। मुरली विजय की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी शादी निकिता से हुई है। बता दें कि निकिता की शादी मुरली विजय से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक से हुई थी।

Murali Vijay

आईपीएल के दौरान मुरली विजय और निकिता के बीच में नजदकियां देखकर दिनेश ने निकिता को तलाक दे दिया था औैर उसके बाद निकिता ने मुरली विजय से शादी कर ली थी।

2. वीरेंद्र सहवाग

Virender Sehwag

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व Cricketer वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के नाम से जाने जाते हैं। वीरेंद्र सहवाग की निजी जिंदगी के बारे में हम सबको ही पता है।

Virender Sehwag

यह तो हम सब ही जानते हैं कि वीरेंद्र सहवाग ने अपनी बचपन की दोस्त आरती अहावत से शादी की थी। आरती और वीरेंद्र सहवाग सच में एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं। सहवाग और आरती दूर के भाई-बहन हैं।

3. शाहीद अफरीदी

Shahid Afridi

पाकिस्तान के पूर्व Cricketer शाहीद अफरीदी अपने धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। पाकिस्तान टीम के सफल ऑलराउंडर की लिस्ट में शाहीद अफरीदी का नाम आता है।

Shahid Afridi

शाहीद अफरीदी ने नादिया अफरीदी से शादी की है। बता दें कि शाहीद की पत्नी नादिया उनकी मातृभाती की तरफ से हैं। वह चचेरे भाई-बहन हैं। लेकिन उनके धर्म में इस तरह रिश्तेदारी में शादी हो जाती है।

4. सईद अनवर

Saeed Anwar

पाकिस्तान के दिग्गज Cricketers में से एक सईद अनवर ने भी अपने रिश्तेदारी में शादी की है। सईद अनवर सलामी बल्लेबाज हैं जो बाएं हाथ से खेलते हैं। सईद अनवर ने साल 1996 में लुबना नाम की अपनी चचेरी बहन से शादी की थी। लुबना पेशे से एक डॉक्टर हैं और वह सईद की दूर की चचेरी बहन हैं। सईद और लुबना की प्यारी सी बेटी भी है।

5. उपुल थरंगा

Upul Tharanga

श्रीलंका के Cricketer उपुल थरंगा ने नीलंका से विवाह किया है। उपुल श्रीलंका के बाएं हाथ बल्लेबाज हैं और साथ ही छिटपुट विकेटकीपर भी हैं। उपुल ने दिलशान की एक्स पत्नी से शादी की है। उपुल और नीलंका के बीच नजदीकियां देखकर दिलशान ने अपनी पत्नी नीलंका को तलाक दे दिया था और उसके बाद नीलंका और उपुल ने शादी की ली थी।

Upul Tharanga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।