टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली गेंद पर आउट करने वाला कारनामा ऑस्टे्रलिया के पूर्व तेज bowler आर्थर कोनिंग्घम ने साल 1894 में ही पहली बार कर दिखाया था। इसके बाद यही कारनामा तकरीबन 30 bowler और भी कर चुके हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही गेंदबाजो के बारे में जिन्होंने साल 2000 के बाद यह विशेष कारनामा किया।
1.एलन डोनाल्ड- दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के तूफानी bowler एलन डोनाल्ड ने साल 2001 मे वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लियोन गेरिका को सबीना पार्क टेस्स मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था।
2.मर्विन डिल्लन- वेस्टइंडीज
भारत और वेस्टइंडीज के बीच में साल 2002 में खेले गए बारबाडोस टेस्ट में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज मर्विन डिल्लन ने भारतीय बल्लेबाज शिव सुंदर को मैच में पहली गेंद पर पवेलियन भेजा था।
3.पेड्रो कॉलिंस- वेस्टइंडीज
पेड्रो कॉलिंस ने वेस्टइंडीज के लिए केवल 32 टेस्ट मैच खेले हैं। जबकि उन्होंने इस दौरान 3 बार मैच की पहली ही गेंद पर विकेट ली है।
4.रयान साइड बॉटम- इंग्लैंड
वर्ष 2007 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के विरुद्ध चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड तेज bowler रयान साइड बॉटम ने वेस्टइंडीज के डैरेन गंगा को पहली गेंद पर आउट किया था।
5.मशरफे मोर्तज़ा- बांग्लादेश
तूफानी bowler मशरफे मोर्तजा ने भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को मैच की पहली गेंद पर आउट किया।
6.मोहम्मद आमिर- पाकिस्तान
तेज bowler मोहम्मद आमिर ने अपने छोटे से क्रिकेट कैरियर में 2 बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने का काम किया है।
7.डेल स्टेन- दक्षिण अफ्रीका
सबसे खतरनाक bowler में शामिल रहे डेल स्टेन ने इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज एंड्रयू स्ट्रॉस को टेस्ट मैच की पहली गेंद पर आउट किया है।
8.सुरंगा लकमल- श्रीलंका
श्रीलंका के तेज bowler सुरंगा लकमल टेस्ट क्रिकेट में दो बार पहली गेंद पर विकेट ले चुके हैं।