क्रिकेट जगत के ये हैं सबसे Fast Bowler, जिनकी गेंदबाज़ी से डर जाते थे बल्लेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के ये हैं सबसे Fast Bowler, जिनकी गेंदबाज़ी से डर जाते थे बल्लेबाज

क्रिकेट में हमेशा से हमें देखा है कि बल्लेबाजों का ही बोल बाला होता है और होता आ

क्रिकेट में हमेशा से हमें देखा है कि बल्लेबाजों का ही बोल बाला होता है और होता आ रहा है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे Fast Bowler हुए हैं जिन्होंने इस खेल में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी बल्लेबाजों को दहशत में डाला है।

CRic B20160523083414

आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के ऐसे ही महान Fast Bowlers के बारे में बताएंगे।

1. शोएब अख्तर

59a7e868d1dbd

क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के Fast Bowler शोएब अख्तर के नाम पर है। विश्व कप 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में हो रहे मैच में शोएब अख्तर ने यह गेंद फेंकी थी। इस गेंद को दुनिया की सबसे तेज गेंद माना जाता है। शोएब अख्तर के सामने उस समय बल्लेबाज निक नाइट थे। शोएब अख्तर इसी के साथ आईसीसी के इंटरनेशनल मैच में ऐसे पहले गेंदबाज बन गए जिसने 100 मील प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की। शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल वनडे में 163 मैचों में कुल 247 विकेट लिए थे।

2. ब्रेट ली

maxresdefault 1 1

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्र्व Fast Bowler  ब्रेट ली ने साल 2005 में नेपियर में हो रहे मैच जो न्यूजीलैंड के खिलाफ था उसमें यह गेंद फेंकी। इस गेंद के साथ ही शोएब अख्तर के बाद ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए जिसने आईसीसी के मैच में 100 मील प्रति घंटा के रफ्तार से गेंदबाजी की। अपने कैरियर के दौरान ब्रेट ली ने 221 इंटरनेशनल वनडे मैचों में कल 380 विकेट लिए हैं।

3. शौन टेट

27tait quick

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व Fast Bowler शौन टेट ने साल 2010 में लॉड्र्स के ऐतिहासिक मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी। टेट ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ 160.7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक चुके थे। शौन टेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट टीम में ज्यादा समय तक नहीं खेले हैं। टेट ने इंटरनेशनल एकदिवसीय 35 मैच खेले जिसमें 62 विकेट लिए थे।

4. जेफरी थौम्पसन

Jeff Thomson

Fast Bowler जेफरी थौम्पसन को दुनिया के सबसे तेज गेेंदबाजों की लिस्ट में गिना जाता है। जेफरी के क्रिकेट कैरियर के समय गेंदबाजों की स्पीड मापने की आधुनिक मशीनें नहीं हुआ करती थीं। यही वजह थी कि अक्सार उनके रिकॉर्ड को लेकर विवाद होता रहता था। 1976 में गेंदबाजी की रफ्तार से जुड़े एक अध्ययन के दौरान नेट पर गेंदबाजी करते हुए जेफरी ने 160.6 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

5. एंडी रॉबर्ट्स

261572

वेस्टइंडीज के Fast Bowler एंडी रॉबर्ट्स का नाम इस लिस्ट में लिया जाता है। साल 1975 में डब्ल्युएसीए में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये गेंद फेंकी थी। एंडी रॉबर्ट्स उस समय के ऐसे तेज गेंदबाज थे जब टेस्ट क्रिकेट का बोलबाला होता था। एंडी ने 47 टेस्ट मैचों में 202 विकेट लिए थे। वहीं 56 वनडे मैचों में 87 विकेट लिए हैं। रॉबर्ट्स को क्रिकेट इतिहास के सबसे श्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है।

6. फिडेल एडवर्ड्स

139074

वेस्टइंडीज के Fast Bowler एडवर्ड्स की तुलना जेफरी थॉमसन के साथ की गई है। साल 2003 में एडवर्ड्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में लगभग 100 मील प्रति घंटे तक की गति वाली गेंद फेंकी थी। उसके बाद उनका नाम सफल गेंदबाजों में लिया जाता है।

7. मोहम्मद सामी

Mohammad Sami

यह पाकिस्तान के एक दाएं हाथ के Fast Bowler हैं और शोएब अख्तर के बाद इन्हे सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। यह अपनी तेज गति और यॉर्कर्स के लिए जाने जाते हैं। सामी केवल गेंदबाजी करते हैं और ये खेल के सभी प्रारूपों में हैट-ट्रिक ले चुके हैं। उन्होंने 2003 में शारजाह कप के आयोजन के दौरान, जिम्बाब्वे के खिलाफ 156.4 किमी प्रति घंटे की तीव्र गति से गेंदबाजी की थी।

8. शेन बॉण्ड

shane bond

यह न्यूजीलैंड के सर्वश्रेष्ठ Fast Bowler हैं। बॉन्ड गेंदबाजी में गति, नियंत्रण और सटीकता के कारण जाने जाते हैं। ये सभी गुण क्रिकेट की दुनिया में शीर्ष तेज गेंदबाजों की महानता के सूचक हैं। 2003 के विश्व कप में, इस दाएं हाथ के गेंदबाज की सबसे तेज गति 156.4 किमी प्रति घंटा में मापी गयी थी।

9. मिचेल जॉनसन

Mitchell Johnson 7th fastest in the world e1419188045660

हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में Fast Bowler की भरमार रही है। ऑस्ट्रेलिया के ही एक ओर तेज गेंदबाज हैं मिचेल जॉनसन जो अपनी गेंदों से बल्लेबाज को खौफ में डाले रखते हैं। जॉनसन की फास्टेस्ट डिलीवरी 156,8 की है, जो उन्होंने एशेज सीरीज में इंगलैंड के खिलाफ डाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।