राजस्थान रॉयल्स की हार के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजस्थान रॉयल्स की हार के ये हैं 5 सबसे बड़े कारण

NULL

आईपीएल सीजन 11 का आगज हो चुका है। कल यानी कि 9 अप्रैल को आर्ईपीएल का चौथा मैच खेला गया जो कि राजस्थान रायॅल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में हुआ है। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रायॅल्स को करारी शिकस्त दे दी है। हैदराबाद ने इस मैच को 9 विकेट से जीता है।

Sunrisers Hyderabad

राजस्थान की तरफ से इस मैच में बैटिंग खराब रही जो हार का सबसे बड़ा कारण थी। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे से लेकर मिडिल और लोआर ऑर्डर के सारे ही बैट्समैन फ्लाप रहे। राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए थे।

 IPL Season 11

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बैटिंग करने आई राजस्थान रायॅल्स ने बस 125 रन ही बनाए। इस मैच में 12.5 करोड़ में खरीदे गए स्टोक्स भी हार के विलेन बने हैं।

Sunrisers Hyderabad

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जो इस सीजन में सबसे ज्यादा महंगे प्लेयर हैं वह सिर्फ पांच रन ही बनाकर ऑउट हो गए। स्टोक्स तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जिसे स्टेनलेक ने विलियमसन के हाथों कैच कराया।

 Ben Stokes

इसके अलावा स्टोक्स को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिली। यह तो आप सब ही जानते हैं कि स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

 Ben Stokes

कुछ इस तरह रही हैदराबाद की इनिंग

Sunrisers Hyderabad

हैदराबाद की ओर से शिखर धवन 77 और केन विलियमसन 36 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। हैदराबाद का एकमात्र विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में गिरा, वे 5 रन पर जयदेव उनादकट की गेंद पर बेन लाफलिन को कैच दे बैठे।

Sunrisers Hyderabad

इससे पहले राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना पाई। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने 2-2 विकेट लिए।

Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। आईपीएल 11 के लगातार चौथे मैच में टारगेट चेज करने वाली टीम मैच जीती। इससे पहले चेन्नई, पंजाब और कोलकाता ने टारगेट चेज किया है।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।