ये है क्रिकेट इतिहास के वो 5 बल्लेबाज जो आज तक नहीं हुए जीरो पर आउट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये है क्रिकेट इतिहास के वो 5 बल्लेबाज जो आज तक नहीं हुए जीरो पर आउट

NULL

वनडे क्रिकेट के 45 सालों के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बने हैं। इनमें एक है शून्य पर आउट नहीं होने का। वनडे मैचों में कुछ ऐसे भी बल्लेवाज है, जो अपने पूरे कैरियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए।

1.जैक्स रोडलफ

Image result for Jacques Rudolph

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज जैक्स रोडलफ ने 45 वनडे में 1174 रन बनाए हैं। जिसमें 7 अर्धशतक भी शामिल है वह 6 बार नाबाद भी रहे हैं वनडे में जैक्स का सर्वोच्च स्कोर 81 रन है और यह भी आजतक जीरो पर आउट नहीं हुए।

2.यशपाल शर्मा

Image result for यशपाल शर्मा क्रिकेटर

भारत का यह पूर्व बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल है यशपाल ने 42 वन डे मैचों में 883 रन बनाए के साथ 4 अर्धशतक भी बनाए हैं वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन है भारत का यह बल्लेबाज भी वनडे में कभी डक पर आउट नहीं हुआ है।

3.पीटर क्रिस्टन

ये है दुनिया के वो 5 खिलाड़ी जो कभी 0 पर नहीं हुए हैं आउट

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज पीटर क्रिस्टन तीन साल तक क्रिकेट खेले लेकिन यह बल्लेबाज कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुआ पीटर ने तीन साल में 40 मैच खेले और 1293 रन बनाए।  इसमें 9 अर्धशतक शामिल है इस पारी के दौरान पीटर 6 बार नाबाद भी रहे वनडे में उनका उनका सर्वोच्च स्कोर 97 रन है।

4.केप्लर वेसेल्स

Image result for Kepler Wessels

यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों की तरफ से खेल चुका है नाम है केप्लर वेसेल्स। इन्होंने अपने 10 साल के कैरियर में 109 वन डे मैच खेले जिसके दौरान उन्होंने 1 शतक और 26 अर्धशतक की बदौलत 3367 रन बनाए। वन डे उनका सर्वोच्च स्कोर 107 रन है। वेसेल्स अपने कैरियर में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए वे 7 बार नॉटआउट भी रहे हैं।

5.शमीउल्लाह शेनावारी

Image result for Samiullah shenwari

अफगानिस्तान, क्रिकेट में अभी बहुत बड़ा नाम नहीं है लेकिन इस देश के बल्लेबाज शमीउल्लाह शेनावारी कभी जीरो पर आउट नहीं हुए शमीउल्लाह सात साल से टीम को अपनी सेवाएं दे रहे हैं शेनवारी ने 69 मैचों में 1578 रन बनाए हैं और सात बार नाबाद भी रहे हैं वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 96 रन है औऱ उन्होंने अबतक 11 अर्धशतक बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।