आईपीएल की ये हैं 10 Hot और Glamorous एंकर्स, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल की ये हैं 10 Hot और Glamorous एंकर्स, देखें तस्वीरें

NULL

आईपीएल सीजन 11 की शुरूआत 7 अप्रैल से होने वाली है। दर्शकों के साथ इस लीग को लेकर खिलाड़ी खुद भी बहुत उत्सुक हैं। आईपीएल की सारी ही 8 टीमें इस लीग का हिस्सा हैं। आईपीएल की सबसे खास बात यह है कि इस लीग में दुनिया की सारी ही टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और खेलते हैं।

2 38आईपीएल सीजन 11 के लिए मात्र 4 दिन ही शेष है। आईपीएल के इस 11वे संस्करण मे कुल मिलाकर 60 मैच खेले जाएगे , जो 50 दिन तक खेले जाएगे।आईपीएल 2018 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा। ।आईपीएल को रोमांच से भरने के लिए एक से एक दिलचस्प कदम उठाए जा रहे है ।

3 31

आज हम आप सबके सामने 10 महिला एंकर को लेकर आए है जो इस साल आईपीएल 2018 मे नजर आएगी:-

4 21

शिवानी दांडेकर

5 17

शिवानी दांडेकर को हमने चौथे आईपीएल मे एंकरिंग करते देखा था।यह अपने मॉडलिंग करियर से अभिनेत्री बनने तक चर्चित मे रही है।इस साल होने वाले आईपीएल में शिवानी को हम एक बार फिर देख सकेगे।

अर्चना विजया

7 16

मॉडलिंग की दुनिया मे सफलता हासिल करने के बाद अर्चना विजया ने एक बेहतरीन टीवी एंकर की भूमिका निभाई है।इस साल होने वाले आईपीएल मे भी अपनी एंकरिंग से प्रभावित करने के लिए तैयार है अर्चना।

मयंती लैंगर

6 16स्टॉर्ट बिनी की पत्नी मयंती लैंगर इस साल फिर अपना जलवा बिखेरने को तैयार है।यह एक टीवी खेल पत्रकार है।

करिश्मा कोटक

8 13

बिग बॉस की प्रसिद्ध कंटेस्टेंट करिशमा कोटक ने बिग बॉस सीज़न 6 मे अपना जलवा बिखेरा था।यह टीवी शो भी होस्ट कर चुकी है और इस साल अपनी पर्फोर्मेंस दिखाने को तैयार है।

शोनाली नारायणी

9 9

बिग बॉस सीज़न 5 की कंटेस्टेंट और मिस इंडिया 2004 की प्रतिभागी रह चूकी शोनाली नारायणी पहले भी आईपीएल मे अंकरिंग कर चुकी है।इस साल इन्हे आईपीएल मे मौका मिल सकता है।

रोशनी चोपड़ा

10 13
टेलिविजन की नायिका और स्टार स्पोर्ट्स के फेमस शो हीरोस मोमेंटस एंड मेमोरीज़ की मेजबानी कर रही रोशनी चोपड़ा ने अपनी एंकरिंग से सभी को प्रभावित किया है।आईपीएल 11 मे यह एंकरिंग टीम का हिस्सा हो सकती है।

मंदिरा बेदी

11 6बॉलीवुड की कई फिल्मो मे काम कर चुकी और टीवी की मशहूर एंकर मंदिरा बेदी एक बार फिर हम सभी को आईपीएल 11 मे एंकरिंग करते हुए दिखाई दे सकती है।

लेखा वाशिंगटन

12 3

लेखा वाशिंगटन ने कनाडा टी-20 मे एंकरिंग की थी और इसके अलावा यह कुछ सीरीयल में अभिनय भी कर चुकी है।इस बार होने वाले आईपीएल में ये हम सबको दिखाई दे सकती है।

रोशेल मारिया राव

13 2

आईपीएल 2013 मे रोशेल ने करिश्मा के साथ एंकरिंग की थी और इसके अलावा यह कॉमेडियन शो कपिल शर्मा शो मे भी काम कर चुकी है।इस साल फिर यह आईपीएल मे अंकरिंग कर सकती है।

पल्लवी शारदा

14 1

आईपीएल लीग मे पल्लवी शारदा अच्छी मेजबानी के लिए जानी जाती है और इन्होने अपनी आईपीएल एनकरिंग से सबका दिल जीता है।इस बार फिर यह दर्शको का दिल लुभाने के लिए अंकरिंग के लिए आ सकती है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।