इन 3 Cricketers को पिता के नाम पर मिली थी भारतीय टीम में जगह, लेकिन नहीं खेल पाए 1 भी मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 3 Cricketers को पिता के नाम पर मिली थी भारतीय टीम में जगह, लेकिन नहीं खेल पाए 1 भी मैच

भारत देश में लोगों का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है। लोग भी Cricketers को बहुत ज्यादा प्यार और

भारत देश में लोगों का सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट है। लोग भी Cricketers को बहुत ज्यादा प्यार और सम्मान देते हैं। भारतीय टीम में अब तक जितने भी खिलाड़ी हैं वह अपनी मेहनत और लगन की वजह से उस मौकाम तक पहुंचने में कामयाब हुए हैं।

8151a75a53b8304694755562e96891f6

लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे भी क्रिकेटर्स हैं जो अपने पिता के नाम केदम पर स्टेट लेवल तक क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे लेकिन वह नेशनल लेवल तक कभी भी नहीं पहुंच पाए हैं।

1520428673 Kohli Dhoni BCCL345

हम आज आपको कुछ ऐसे ही Cricketers के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से क्रिकेटर्स हैं-

1. सार्थक रंजन

PSX 20181109 120210

बिहार के दिग्गज नेता और सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन की बात करें तो जब उन्हें दिल्ली की टीम में जगह देनी थी तो उनकी जगह अंडर-19 वल्र्ड कप जिताने वाले Cricketer को बाहर निकाल कर उन्हें टीम में लिया गया था।

598894525 PappuYadavSonSarthakRanjanSelection 6

पप्पू यादव के नाम की वजह से उनके बेटे को दिल्ली की टीम में जगह मिली थी। लेकिन इसके बाद इस मामले पर बहुत विवाद हुआ जिसके बाद सार्थक रंजन को टीम से बाहर कर दिया गया।

2. तेजस्वी यादव

PSX 20181109 120214

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और रेलमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की बात करें तो उन्हें भी अपने पिता के नाम की वजह से आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में जगह मिली थी।

14480232238c1a51b84c9bdf6fc675170f2bd

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में चुने जाने के बाद भी तेजस्वी यादव को 3 साल तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया था। जिसके बाद तेजस्वी ने क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह कर राजनीति में अपना कदम रखा।

3. जयदेव शाह

PSX 20181109 120217

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष निरंजन शाह के बेटे जयदेव साल की बात करें तो उन्हें उनके पिता के रुतबे के बदौलत आईपीएल की कई टीमों ने खरीदा। आपको बता दें कि उनके पिता की रुतबे की वजह से ही डेक्कन चार्जर्स राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों ने उन्हें खरीदा परंतु कभी भी किसी भी मैच में नहीं खेल पाए। किसी मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाने वाले जयदेव शाह आज भी स्टेट लेवल टूर्नामेंट खेला करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।