South Africa-New Zealand के बीच होगा सेमीफाइनल में जगह पक्का करने की जंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

South Africa-New Zealand के बीच होगा सेमीफाइनल में जगह पक्का करने की जंग

विश्व कप 2023 का 31वां मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जो कि कांटे की टक्कर वाला मुकाबला होगा। वहीं इस मुकाबले में खुब रन बनने के आसार हैं। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बहुत रन बनते हैं। वहीं दोनों टीम इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका इस वक्त अंक तालिका में दूसरे स्थान पर 10 अंकों के साथ है, जो कि अपने 6 मुकाबले में 5 जीत हासिल की हैं। वहीं न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है, जो कि अपने 6 मुकाबले में 4 जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा हैं।

368879

वहीं कल के मुकाबले में जहां एक तरफ क्विंटन डिकॉक, एडन मार्करम और हेनरिक क्लासेन होंगे तो वहीं दूसरी तरफ डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र होगे। पिछले मुकाबले में जिमी नीशम ने भी जबरदस्त पारी खेली थी, हालांकि अंत में अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। वहीं इस मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी,यह कह पाना फिलहाल काफी मुश्किल है क्योंकि दोनों का प्रदर्शन इस विश्व कप में जबरदस्त है।

369361

केन विलियमसन के बाहर जाने से टीम के ऊपर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है, रचिन रवींद्र उनकी कमी को अच्छे तरीके से पूरा कर रहे हैं। तो अब देखने वाली बात होगी कि क्या कल न्यूजीलैंड कल के मुकाबले को जीत कर सेमीफाइनल की दावेदारी और भी मजबूत करता है या फिर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।