इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार को खेले गए एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैदान पर उस समय माहौल खराब हो गया, जब SRH के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और LSG के युवा स्पिनर दिगवेश राठी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। यह घटना मैच के दौरान उस वक्त घटी, जब अभिषेक शर्मा को दिगवेश राठी ने आउट किया और अपना नोटबुक सेलिब्रेशन किया उसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी हो गई।