Bcci सचिव के लिए Rohan Jaitley के नाम पर बढ़ रही चर्चा, क्रिकेट से परिवार का है करीबी रिश्ता
Girl in a jacket

Bcci सचिव के लिए Rohan Jaitley के नाम पर बढ़ रही चर्चा, क्रिकेट से परिवार का है करीबी रिश्ता

Rohan Jaitley का नाम चर्चा में तब आया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह आईसीसी चेयरमैन के लिए चुने गए. जय शाह दिसंबर में इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे. उन्हें सर्वसम्मति से आईसीसी चेयरमैन चुना गया है. उनके इस रोल में जाते ही बीसीसीआई के सचिव की कुर्सी खाली होगी. रोहन जेटली जय शाह के दोस्त भी हैं. इसीलिए रोहन जेटली का नाम उभर कर आया. लेकिन फिलहाल बीसीसीआई का गणित ये कहता है कि रोहन जेटली इस जिम्मेदारी के लिए शायद ही चुने जाएं.

HIGHLIGHTS

  • Rohan Jaitley का नाम चर्चा में तब आया जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा सचिव जय शाह आईसीसी चेयरमैन के लिए चुने गए
  • जय शाह दिसंबर में इस नई जिम्मेदारी को संभालेंगे
  • उन्हें सर्वसम्मति से आईसीसी चेयरमैन चुना गया है

jay shah 1 2



दिल्ली की क्रिकेट और क्रिकेटर्स दोनों से है करीबी रिश्ता

अरुण जेटली के ना रहने पर फिरोजशाह स्टेडियम का नाम ही अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया था. हालांकि एक बार फिर बिशन सिंह बेदी ने ना सिर्फ इस फैसले का विरोध किया था. बल्कि उन्होंने स्टेडियम से अपना नाम हटाने के लिए बाकयदा चिट्ठी भी लिखी थी. इन सब बातों के बावजूद दिल्ली क्रिकेट से जुड़े लोगों को अच्छी तरह पता है कि अरुण जेटली का दिल्ली क्रिकेट और क्रिकेटर्स से कैसा रिश्ता था. खिलाड़ियों की खुशियों से गम तक में वो साथ होते थे. वीरेंद्र सहवाग की तो शादी ही अरुण जेटली के घर से हुई थी। खैर, कुछ साल बाद जब वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने डीडीसीए के काम-काम के तरीके पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया तो जेटली ने उसे बहुत धैर्य के साथ सुना और सुलझाया. अपने राजनीतिक ‘कमिटमेंट’ में वो कितने भी व्यस्त रहे हों कहते हैं वो क्रिकेटर्स को इंतजार नहीं कराते थे. क्रिकेटर्स के लिए उनके पास हमेशा वक्त होता था. यही वजह है कि डीडीसीए के विरोध में इकट्ठा हुए लोग अंत में उन्हीं में भरोसा जताते हुए समस्या का समाधान करने की बात कहकर चले जाते थे. और तो और एक बार तो ऐसा भी हुआ जब सीजन के बीच में ही अरुण जेटली ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था.

dpl 1723886118

रोहन जेटली के सामने है बड़ी जिम्मेदारी

रोहन जेटली ने एक इंटरव्यू में कहा भी है कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता दिल्ली प्रीमियर लीग है. दिल्ली प्रीमियर लीग के जरिए दिल्ली के खिलाड़ियों के आईपीएल और देश के लिए खेलने पर वो काफी फोकस कर रहे हैं. ऐसे में जय शाह के बाद वो सचिव बनते नहीं दिखते. उनसे कहीं ज्यादा मजबूत दावा बीसीसीआई के मौजूदा पदाधिकारियों में आशीष शेलार और देवजीत सैकिया का बताया जाता है. आशीष शेलार बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष हैं जबकि देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।