क्रिकेट में एक खिलाडी होता है इन अनजाने तरीको से OUT - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट में एक खिलाडी होता है इन अनजाने तरीको से OUT

NULL

क्रिकेट में अब क्षेत्ररक्षण कर रही टीम के पास किसी बल्लेबाज को आउट करने के लिए 11 तरीके उपलब्ध होंगे। अब तक बल्लेबाज 10 तरीकों से आउट होने थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ‘रन आउट’ के मामले में एक नए नियम को मंजूरी दी जिससे यह 11वां तरीका ईजाद हुआ।

आईसीसी ने यहां चल रहे अपने वार्षिक सम्मेलन में इस नए नियम को मंजूरी दी, जिसके तहत अगर कोई बल्लेबाज रन लेने के दौरान जानबूझकर फील्डर की थ्रो के आड़े आएगा तो उसे रन आउट करार दिया जाएगा। इसे स्कोर बोर्ड में तो रन आउट ही लिखा जाएगा लेकिन यह आउट करने का 11वां तरीका होगा।

1. बोल्ड :

bold out

जब किसी गेदबाज के फेके हुए गेद पर बलेबाज के स्टंप की बेल्स गिर जाये तो वह बल्लेबाज आउट माना जाता है, यह क्रिकेट के खेल में सबसे आम बात है ।

2. कैच : इस श्रेणी में बल्लेबाज के आउट होने के तीन प्रकार हो सकते हैं :

(a) फिल्डर द्वारा पकड़ा गया :

catch out

अगर बॉल बल्लेबाज के बल्ले से हिट होने के बाद बिना जमीन को टच हुए फिल्डर के द्वारा पकड़ ली जाती है तो वह आउट माना जाता है।

(b) काट और बोल्ड :

out

अगर गेद बल्लेबाज के बल्ले से हिट होने के बाद बिना जमीन को छुए खुद गेदबाज द्वारा पकड़ ली जाती है तो वह आउट माना जाता है।

 (c) काट बिहाइंड :
out 1
यह बल्लेबाज द्वारा हिट की गयी गेद को कीपर या स्लिप प्लेयर द्वारा पकड़े जाने पर दिया जाने वाला आउट होता है।

3. स्टम्प्ड :

stump

अगर बल्लेबाज का पैर क्रीज से बाहर है और उसी समय विकेट कीपर द्वारा अगर उसकी गिल्लिया बिखेर दी जाये तो उसे आउट दिया जाता है, यह मुख्य रूप से धीमी या मध्यम गति की गेद पर ही सम्भव है ।

4. गेंद दो बार मारना :

out 2

अगर बल्लेबाज दो बार गेंद को हिट करता हैं तो वह आउट है, पहली बार जान बुझकर बल्ले, पैर या किसी भी तरह और दूसरी बार बैट से तो वह आउट है क्रिकेट में आज तक कोई भी खिलाडी ऐसे आउट नही हुआ है ।

5. हिट विकेट :

hit wicket

अगर बल्लेबाज शॉट मारने के दौरान अपने शरीर या बल्ले को स्टंप से टच करता है तो वह आउट माना जाता है ।

6. फील्ड निरोधक :

out 3

अगर कोई फील्डर गेद को विकेट कीपर या किसी और प्लेयर को फेकता है और बल्लेबाज उसमे बंधा उत्पन्न करता है तो उसे आउट दिया जाता है ।

7. टाइम-आउट :

time out

अगर नया बल्लेबाज क्रीज पर आने में निर्धारित समय से ज्यादा टाइम लेता है तो उसे आउट दिया जाता है यह निर्धरित समय वनडे में 3 मिनट और T-20 में 120 सेकंड होता है ।

8. एलबीडब्ल्यू:

lbw out

अगर गेद स्टंपलाइन के भीतर है और बल्ले से हिट न होकर प्लेयर के शरीर के किसी हिस्से से टच होती है तो उसे एलबीडब्ल्यू आउट दिया जाता है ।

9. हैंडलिंग बॉल :

handling ball

अगर बल्लेबाज बिना फील्डर टीम की अनुमति के बिना गेद को बिना बल्ले के टच किये हाथ से टच कर लेता है और फील्डिंग टीम अपील करती है तो उसे आउट करार दिया जाता है ।

10. रन आउट:

run out

अगर बल्लेबाज एक छोर से दुसरे छोर की तरफ दौड़ लगाता है और दुसरे छोर पर पहुचने के पहले ही फील्डर स्टंप की गिल्लिया बिखेर देता है तो उसे रन आउट करार दिया जाता है ।

11. रिटायर्ड :

out 4

यदि बल्लेबाज बिना अंपायर और विपक्षी टीम की कप्तान की सहमती के बिना फील्ड छोड़ के जाता है तो उसे आउट करार दिया जाता है और पुनः पारी की शुरुआत करने की अनुमति नही दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।