धर्मशाला में खेले गए मैच में कई ऐसे आंकड़े सामने आए जो हैं बेहद दिलचस्प - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्मशाला में खेले गए मैच में कई ऐसे आंकड़े सामने आए जो हैं बेहद दिलचस्प

NULL

धर्मशाला : भले ही सात समंदर पार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इटली में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ सात फेरे लेने वाले हैं। लेकिन उनकी नजर धर्मशाला में खेले वनडे मुकाबले पर जरूर होगी, क्योंकि इसी श्रीलंका टीम को टेस्ट में कोहली की अगुवाई में शिकस्त मिली थी। कोहली चाह रहे होंगे कि वनडे में भी रोहित शर्मा जीत के सिलसिले को कायम रखेंगे। लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया श्रीलंका के आगे 112 रनों पर ढेर हो गई, इसकी उम्मीद किसी नहीं थी। इस वनडे मैच में कई ऐसे आंकड़े सामने आए जो बेहद दिलचस्प हैं। आप भी जानिए क्या हैं वो आंकड़े।

indian cricket team

– श्रीलंका की टीम को इस जीत से पहले लगातार12 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

– महेंद्र सिंह धौनी दुनिया के दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए जिनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कुल 16000 से ज्यादा रन हो गए हैं। धौनी से आगे कुमार संगकारा हैं।

– धौनी भारत के छठे बल्लेबाज बन गए जिनके अंतरराष्ट्रीय मैचों में 16000 से ज्यादा रन हैं। सचिन, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली के बाद उन्होंने ये कामयाबी हासिल की है।

indian cricket team

– पहले पावरप्ले यानी मैच के पहले 10 ओवर में भारत ने वनडे क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनाया। वहीं पहले 10 ओवर में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर आ गई।

– भारत के खिलाफ वनडे मैचों में अब तक किसी भी टीम ने इतने मेडन ओवर नहीं फेंके थे जितने मेडन ओवर धर्माशाला वनडे में श्रीलंका ने फेंके।

indian cricket team

– भारत ने अपने पहले पांच विकेट सिर्फ 16 रन पर गवां दिए। वनडे मैच में भारत ने पहली बार इतने कम स्कोर पर पांच विकेट गवांए। इससे पहले 1983 विश्व कप में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 17 रन पर पांच विकेट गवांए थे।

– धौनी ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 21 वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने पाकिस्तान के सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया। अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर में कुल 20 अर्धशतक लगाए थे। अब धौनी से आगे सिर्फ सचिन हैं जिनके नाम पर 25 अर्धशतक हैं।

indian cricket team

– रोहित शर्मा भारत के 24वें वनडे कप्तान बने।

– रोहित शर्मा को 171 वनडे मैच खेलने के बाद भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला। उनसे आगे कुंबले हैं जिन्हें 217 वनडे मैच खेलने के बाद ये मौका मिला था।

indian cricket team

– श्रीलंका ने भारत के 176 गेंद शेष रहते हराया। गेंदों के लिहाज से भारतीय धरती पर टीम इंडिया की ये सबसे बड़ी हार साबित हुई।

– श्रेयस अय्यर भारत के लिए वनडे खेलने वाले 219वें खिलाड़ी बने।

– सुरंगा लकमल ने 13 रन देकर चार विकेट लिए ये वनडे क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

cricket team

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।