..तो गावस्कर मछुआरे होते, जानिए क्यों? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

..तो गावस्कर मछुआरे होते, जानिए क्यों?

NULL

किस्मत भी कमाल होती है, यदि वह वक्त पर साथ दे दे तो फिर इंसान दुनिया जीत सकता है, लेकिन अगर वह ऐन वक्त पर साथ न दे तो फिर पूरी जिंदगी का रुख बदल सकता है। महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर के साथ भी किस्मत ने ऐसा ही खेल खेला था। आज हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था।

Gavaskar1 3

गावस्कर जब अस्पताल में ही थे तब उनके साथ एक ऐसा किस्सा हुआ जो उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल सकता था. गावस्कर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सनी डेज’ (Sunny Days) में बताया है कि मैं कभी क्रिकेटर नहीं बना होता और ना ही यह किताब लिखी गई होती अगर मेरी जिंदगी में तेज नजरों वाले नारायण मासुरकर नहीं होते।

Gavaskar2

Source

गावस्कर ने बताया था कि जब उनका जन्म हुआ तब उनके चाचा जिन्हें वो नन-काका कहकर बुलाते थे। वो गावस्कर के जन्म के बाद अस्पताल में उन्हें देखने आए थे और उन्होंने मेरे कान पर एक बर्थमार्क (जन्म के वक्त शरीर पर होने वाला निशान) देखा था।

Gavaskar3

Source

उन्होंने आगे बताया कि अगले दिन चाचा फिर मिलने अस्पताल आए और उन्होंने बच्चे को गोद में उठाया लेकिन उन्हें बच्चे के कान पर वो निशान नहीं मिला। इसके बाद पूरे अस्पताल में नए जन्में बच्चों को चेक किया गया। जिसके बाद गावस्कर मछुआरे की पत्नी के पास सोते हुए मिले। अस्पताल की नर्स ने गलती से उन्हें वहां सुला दिया था। गावस्कर का कहना है कि शायद बच्चों को नहलाते समय वो बदल गए थे। उस दिन गावस्कर के चाचा ने ध्यान नहीं दिया होता तो हो सकता है कि गावस्कर आज मछुआरे होते।

Gavaskar4

Source

बता दें कि सुनील गावस्कर ने चार किताबें ‘सनी डेज’, ‘आइडल्स’, ‘रन्स एंड रुइंस’ (Runs ‘n Ruins) और ‘वन-डे वंडर्स’ लिखी हैं।

इतना ही नहीं सुनील गावस्कर मराठी फिल्म ‘सावली प्रेमाची’ में लीड रोल निभा चुके हैं। इसके अलावा साल 1988 में रिलीज हुई नसीरुद्दीन शाह की फिल्म ‘मालामाल’ में उन्होंने कैमियो किया था। इसके अलावा साल 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच के दौरान उन्होंने अंपायर डिकी बर्ड से कैंची मंगाकर अपने बाल कटवाए थे। उस समय गावस्कर के बाल बड़े हुआ करते थे जो उनकी आंखों में आ रहे थे।

Gavaskar5

Source

लिटिल मास्टर का दीवाना सारा जहां
5 फुट 5 इंच के इस बल्लेबाज का कद भले ही छोटा हो, लेकिन क्रिकेट में इन्होंने जिस ऊंचाई को छुआ वह कई लोगों को लिए सपना भर है। जी हां हम बात कर रहे हैं सुनील गावस्कर की। आज उनका जन्मदिन है। 10 जुलाई 1949 को मुंबई में जन्मे गावस्कर ने बल्लेबाजी से संबंधित कई कीर्तिमान स्थापित किए। अपने समय में गावस्कर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 बार, एक साल में एक हजार रन, सर्वाधिक शतक (34), सर्वाधिक रन (नौ हजार से अधिक) का रिकॉर्ड बनाया।

Gavaskar6

Source

पाकिस्तानी राष्ट्रपति जिया उल हक भी हुए मुरीद
‘द परफेक्ट ओपनर’ के नाम से मशहूर गावस्कर को तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता रहा है। बता दें कि साल 1984 में सुनील गावस्कर ने अपने 100 टेस्ट मैच पूरे किए थे।

Gavaskar7

Source

इस मौके पर टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर थी। उस समय पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जिया-उल-हक ने लिटिल मास्टर को एक गलीचा भेंट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।