विश्व का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने मात्र 2 गेंदों में ही बना डाले 21 रन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने मात्र 2 गेंदों में ही बना डाले 21 रन

NULL

आईपीएल 2018 की शुरुआत 7 अप्रैल से होने वाली है।प्रशंसकों के साथ साथ खिलाड़ी खुद भी इस लीग के लिए काफी उत्सुक है।सभी की पसंदीदा 8 टीमे इस लीग मे हिस्सा ले रही है। इस टूर्नामेंट की एक खास बात है कि इस लीग मे विश्व की सभी टीमो के खिलाड़ी शामिल होते है।

Image result for virender sehwagआईपीएल के आगामी सीज़न के लिए मात्र 14 दिन ही शेष है।आईपीएल के इस 11वे संस्करण मे कुल मिलाकर 60 मैच खेले जाएगे , जो 50 दिन तक खेले जाएगे।आईपीएल 2018 का फाइनल मैच 27 मई को खेला जाएगा। ।आईपीएल को रोमांच से भरने के लिए एक से एक दिलचस्प कदम उठाए जा रहे है ।

Image result for virender sehwag

आईपीएल 11 का पहला मुकाबला तीन बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 7 अप्रैल को वानखेडे स्टेडियम मे खेला जाएगा। हम सब जानते है कि क्रिकेट अनिश्चिकताओ का खेल है , जिसमे कई कीर्तिमान होते देखे है।

Virender Sehwag e1424858193471

आज हम आप सबके सामने ऐसा ही एक कारनामा लेकर आए है।जिसमे एक नामी बल्लेबाज ने मात्र 2 गेंदो पर 21 रन बनाए है। हम बात कर रहे है वीरेंद्र सहवाग कि जिन्होने 2 गेंदो पर शानदार 21 रन बनाए थे। पाकिस्तान के राणा नावेद उल हसन 11वां ओवर लेकर आए जिसकी पहली बॉल ही नॉ बॉल थी, जिस पर सहवाग ने चौका जड़ दिया।

Image result for virender sehwag

इसके बाद फिर इन्होंने नॉ बॉल की जिस पर फिर से सहवाग ने चौका लगा दिया। यानि अभी एक भी बॉल नहीं हुई थी और ओवर में 10 रन बन चुके थे। इसके बाद अगली बॉल फिर नॉ बॉल हुई, यानि अब 11 रन आ चुके थे बिना बॉल हुए।

Image result for virender sehwag

इसके बाद जब नावेद ने नॉ बॉल की तो सहवाग इस पर कोई रन नहीं बना सके और डॉट बॉल हो गई। अब 1 बॉल पर 11 रन हो गए थे। अगली बॉल नावेद उल हसन ने फिर नॉ बॉल फ़ेंक दी जिस पर सहवाग ने जोरदार चौका जड़ दिया।

GettyImages 153246773

अब 1 गेंद पर 16 रन बन चुके थे।नावेद अल हसन को अब कुछ समझ नही आ रहा था कि क्या करे? इसके बाद इस बॉल पर नॉ बॉल के अतिरिक्त कोई और रन नहीं आया।

Image result for virender sehwag

अब 1 बॉल पर 17 रन बन चुके थे। इसके बाद जब नावेद ने बॉल की तो सहवाग ने फिर से गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। इस तरह सहवाग ने 2 गेंदो पर ही 21 रन लगाकर इतिहास रच दिया था।इस ओवर मे नावेद ने 5 नॉ बॉल फैंकी।जिसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी ।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।