विजेता टीम को विश्व कप में किया जाएगा मालामाल, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विजेता टीम को विश्व कप में किया जाएगा मालामाल, आईसीसी ने किया प्राइज मनी का ऐलान

विश्व कप 2023 का आगाज कुछ ही दिनों में 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ के लिए पूरा देश उत्साहित हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए जो सभी टीमों को पैसे मिलेंगे, उसका ऐलान भी आईसीसी ने कर दिया है। लगभग डेढ़ महीने तक होने वाले इस महाकुंभ में सभी टीम मालामाल होने वाली है। हालांकि विश्व कप जीतने वाली टीम को जो प्राइज मनी मिलेगा, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे।

winners of 2023 mens odi world cup to receive usd 4 million prize money 1695384851 scaledइस बार जो टूर्नामेंट का पूरा बजट है, वो है कुल 82.93 करोड़ का है। वहीं ग्रुप राउंड में हर मैच जीतने वाली जो टीम होगी उसे मिलेंगे 33.17 लाख रुपए। इसके बाद ग्रुप राउंड में ही जो भी टीम बाहर हो जाएगी उसे मिलेगा 82.92 लाख रुपए। वहीं सेमीफाइनल तक जो भी टीम पहुंचेगी, या यू कहें कि जिस टीम का सफर सेमीफाइनल में खत्म होगा, उस टीम को दिए जाएंगे 6.63 करोड़ रुपए। वहीं फाइनल में पहुंचने वाली टीम को मिलेंगे 16.59 करोड़ रुपए। इसके अलावा फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेंगे 33.17 करोड़ रुपए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार भारत में ही वनडे विश्व कप खेला जा रहा है, जिसमें 10 टीम पार्टिसिपेट कर रही है। 13वें सीजन के इस विश्व कप में भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है। यह विश्व कप पिछली बार की तरह ही राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं जो भी टॉ-4 टीमें होंगी वो सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी और वहां से नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा।

20230922 MOH KS LI India and Australia ODI at PCA 1695400139760 1695400140081 1

5 तारीख से टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी देश 2-2 अभ्यास मुकाबले खेलेगी। वहीं पिछले बार की विजेता और उपविजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इस बार विश्व कप में पहला मुकाबला खेलने वाले हैं। भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही होगा। भारत इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों का सीरीज खेल रहा है, जहां भारत 1-0 से सीरीज में आगे हो चुका है। तो अब आगे देखने वाली बात होगी कि इस बार का विश्व कप किस टीम के नाम रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।