IPL 2025 में 12 साल का इंतजार हुआ खत्म, टीम के इन फैसलों ने Punjab Kings की बदली किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2025 में 12 साल का इंतजार हुआ खत्म, टीम के इन फैसलों ने Punjab Kings की बदली किस्मत

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का विजय रथ पूरे जोर से आगे बढ़ रहा है। नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम ने न केवल अपना प्रदर्शन सुधारा है, बल्कि कई ऐतिहासिक उपलब्धियाँ भी हासिल की हैं। बता दें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धर्मशाला में मिली 37 रन की बड़ी जीत, जिसने पंजाब किंग्स का 12 साल लंबा इंतज़ार खत्म कर दिया।

400312

रविवार, 4 मई को धर्मशाला में खेले गए आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में लखनऊ की टीम 199 रन तक ही पहुंच सकी। इस जीत के साथ पंजाब ने सीजन की सातवीं जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। ध्यान देने वाली बात यह है कि धर्मशाला में यह जीत 2013 के बाद पहली बार आई है। पिछले दो सीजन में पंजाब ने यहां चार मुकाबले खेले थे और सभी में हार का सामना करना पड़ा था।

05zinta7

प्रीति जिंटा के फैसले बने गेमचेंजर

1. प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करना

मेगा ऑक्शन से पहले प्रभसिमरन को बनाए रखना एक साहसिक फैसला था। उन्होंने इस भरोसे को सही साबित किया और लखनऊ के खिलाफ 91 रन की तूफानी पारी खेली।

2. रिकी पॉन्टिंग की कोच के रूप में नियुक्ति

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग की रणनीतिक सोच और अनुभव ने टीम को नई दिशा दी। श्रेयस अय्यर और प्रभसिमरन जैसे खिलाड़ियों के साथ उनकी केमिस्ट्री शानदार रही है।

3. श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाना

26.75 करोड़ की भारी रकम में अय्यर को टीम में शामिल करना पंजाब के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। उनकी नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाज़ी दोनों ने टीम को मजबूती दी। धर्मशाला में उन्होंने भी 25 गेंदों में 45 रन की तेज़ पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।