इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद लौटा ये तेज गेंदबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का हुआ ऐलान, 3 साल बाद लौटा ये तेज गेंदबाज

3 साल बाद टीम में शामिल हुआ अनुभवी तेज गेंदबाज

इंडिया और इंग्लैंड के बीच सिर्फ कुछ ही दिनों बाद यानी 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी लंदन पहुंच चुके है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-2027 को देखते हुए खेला जाएगा। 5 मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वार्ड का एलान कर दिया है। जहाँ बड़े बड़े बदलाव किये गए है। तो वहीं अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड ने शुरुआती मुकाबले के लिए कुल 14 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। पहला टेस्ट मैच 20 जून 2025 को हेडिंग्ले में शुरू होना है। जहाँ भारतीय टीम की कमान शुबमन गिल के हाथो में है। तो वहीं इंग्लैंड के कप्तान होंगे बेन स्टोक्स। जिसमें जो रूट, ओली पोप और बेन डकेट जैसे सीनियर खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं, कुछ युवा खिलाड़ी भी चुने गए हैं।

hpag0feojamie overton

बता दें इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की वापसी हुई है, वहीं उनके गस एटकिंसन चोट की वजह से इस मैच से बाहर होंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम में जेमी ओवरटन के साथ साथ जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, सैम कुक और जैकब बेथेल जैसे स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी शोएब बशीर को सौपी गयी है। फ़ास्ट बोलर्स में जेमी ओवरटन के साथ जोश टंग, क्रिस वोक्स, और ब्रायडन कार्स को शामिल किया गया हैं। जॉनी स्मिथ को विकेटकीपर के रूप में इस स्क्वॉड में चुना गया है। बता दें जेमी ओवरटन के लिए ये एक बड़ा मौका है. क्योंकी उनकी तीन साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। लेकिन गस एटकिंसन का ना होना टीम के लिए एक बड़ा खतरा शाबित हो सकता है। बता दें गस एटकिंसन को पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा था.

untitled design 2025 06 05t1449246221749115168 1

इंग्लैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि उसे भारत के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, बेन स्टोक्स की कप्तानी में इस बार टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, भारतीय टीम भी इस सीरीज के लिए तैयार है। क्यूँकी भारतीय टीम में भी बहुत से बदलाव हुए है। वहीं हाल ही में इंडिया ‘ए’ ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच खेला था, जिसमें करुण नायर ने शानदार दोहरा शतक लगाया था। इंग्लैंड की टीम को भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।