IPL 2018 में अपना दम दिखाने को तैयार है पंजाब की टीम, जानिए इस प्रकार है टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL 2018 में अपना दम दिखाने को तैयार है पंजाब की टीम, जानिए इस प्रकार है टीम

NULL

आईपीएल 2018 के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है। हम सब जानते है कि आईपीएल 2018 का आगाज 7 अप्रैल से होने वाला है ।सभी टीमे आईपीएल 2018 के लिए तैयारिया खत्म कर चुकी है।सभी टीमो ने कप्तान से लेकर कोच तक सभी को नियुक्त कर दिया है और तैयारिया भी लगभग पूरी कर चुके है।

आईपीएल का आगाज 7 अप्रैल को तीन बार आईपीएल खिताब हासिल कर चुकी मुंबई इंडियंस और दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

माना जा रहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस बार आईपीएल खिताब के प्रबल दावेदार है ।प्रिटी ज़िंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने इस बार बहुत ही संतुलित टीम बनाई है ।इस संतुलित टीम मे युवाओ के साथ साथ अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है।

आइए नजर डालते है किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन पर:-

करुण नायर

karun

करुण नायर मध्यक्रम के बल्लेबाज़ है और इनमे इतनी क्षमता है कि यह किसी भी स्थिति मे अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति मे ला सकते है।

एंड्रयू टाई

andrew tye

एंड्रयू टाई टी-20 क्रिकेट के लिए सबसे बेहतर गेंदबाज है ।यह अपनी तेजी के साथ साथ वैराइटी मे भी विश्वास रखते है।पिछले साल गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए टाई ने हैट्रिक ली थी । इसके अलावा इन्होने बीते साल बिग बैश मे 2 हट्रिक ओर ली थी।

एरोन फिंच

aaron

एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज है , जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने मे सक्षम है।

के एल राहुल

kl rahul

के एल राहुल मौजूदा समय मे अपनी फोर्म मे चल रहे है और इनकी फोर्म किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जरुर मददगार साबित होगी।

मार्कस स्टॉयनिस

marcus

मार्कस स्टॉयनिस ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर मे से एक है । यह गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी धमाल करने मे सक्षम है।

अक्षर पटेल

axar patel

अक्षर पटेल अपनी सटीक लाईन और लेंथ के लिए जाने जाते है ।यह गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी मे भी हाथ जमा सकते है।

रविचंद्रन अश्विन

ravichander ashwin

इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की बागडोर रविचंद्रन अश्विन को सौपी गई है।अश्विन के पास काफी अनुभव है जो इस बार ये किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस्तेमाल करेगे।

डेविड मिलर

miller

डेविड मिलर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए माने जाते है। इनको असली पहचान किंग्स इलेवन पंजाब के साथ रहकर ही मिली है।

युवराज सिंह

uv 1

सिक्सर किंग के नाम से माने जाने वाले युवराज सिंह का नाम मैदान पर होना ही एक बड़ी बात है।यह लंबे लंबे छक्के हिट लगाने के लिए मशहूर है।

मोहित शर्मा

mohit sharma

मोहित शर्मा किंग्स इलेवन पंजाब टीम के अनुभवी गेंदबाजो मे से एक है । गेंदबाजी मे एंड्रयू टाई के बाद यह अहम भूमिका निभाएगे।

बरिंदर सरन

barinder sran

बरिंदर सरन उभरते सितारो मे से एक है । लंबे कद के इस गेंदबाज मे भी काफी क्षमताएँ है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।