क्रिकेट जगत के इन दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों में भी है वैसा ही जज्बा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट जगत के इन दिग्गज खिलाड़ियों के बेटों में भी है वैसा ही जज्बा

अक्सर देखा गया है कि बचपन में बच्चों को सबसे ज्यादा क्रिकेट पसंद होता है। हालांकि जैसे-जैसे लोग

अक्सर देखा गया है कि बचपन में बच्चों को सबसे ज्यादा क्रिकेट पसंद होता है। हालांकि जैसे-जैसे लोग बड़े होते हैं तो उनमें से कुछ का क्रिकेट प्यार कहीं पीछे ही रह जाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनका यह जुनून बन जाता है। इन बच्चों का क्रिकेट जुनून क्रिकेट दुनिया के उन बेहतरीन खिलाडिय़ों की वजह से बना हैं जिन्होंने अपने खेल से पूरी दुनिया को दीवाना बनाया है।

india 1551963612

भारत देश में क्रिकेट को लोग दिल से देखते और खेलते हैं। भारतीय टीम के ऐसे खिलाडिय़ों के बच्चों के बारे में बताएंगे जिनका जज्बा बिल्कुल उनके पिता जैसा है। उनकेपिता तो अब क्रिकेट मैदान से दूर हो गए हैं लेकिन उनके बच्चों ने अब क्रिकेट मैदान पर कदम रख दिया है।

f0279 15491028914848 800

चलिए जानते हैं किन खिलाडिय़ों के बच्चे आ सकते हैं क्रिकेट मैदान पर

राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम की रीढ़ की हड्डी कहा जाता था। राहुल द्रविड़ को आउट करन में गेंदबाजों के पसीने छूट जाते थे। राहुल द्रविड़ विकेट और गेंद के बीच में दीवार की तरह खड़े रहते थे। द्रविड़ की ही तरह अब उनका बेटा समित द्रविड़ लोगों का अपने खेल से दिल जीत रहा है।

47691183 497463387443030 661644255270456485 n

समित अंडर-14 क्रिकेट में ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे हैं। राहुल द्रविड़ के बेटे समित बेंगलुरु में कोटैनियन शील्ड अंडर-14 ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। समित ने एक मैच में 51 रन और 9 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

samitdravidpullsbccl 1461220812

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी भारत की अंडर-19 टीम में खेलते हैं। लोग अर्जुन को क्रिकेट खेलता हुआ देखकर बहुत खुश होते हैं। लेकिन अर्जुन अपनी फॉर्म से लोगों को खुश करने में नाकाम रहे हैं। फैंस अर्जुन में भी सचिन की ही छवि तलाशते हैं।

37140500 492046291244847 1771243941639749632 n

वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भले से अब क्रिकेट मैदान से दूर हो गए हैं लेकिन उनका क्रिकेट के लिए प्यार अभी भी दिखाई देता है। सहवाग अभी भी क्रिकेट खेल लेते हैं। कई बार सहवाग अपने बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हैं। इतना ही नहीं वह चाहते हैं कि उनके बेटे वेदांत और आर्यवीर भी क्रिकेट खेलने। फिलहाल अभी वो दोनों बहुत छोटे हैं।

virender sehwag wife children

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने अपने फेसबुक पेज पर पिछले साल एक वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो में वह अपने बेटे रेणुका जयसूर्या के साथ क्रिकेट खेल रहे थे और वह उसकी प्रेक्टिस भी करवा रहे थे।

इस वीडियो में पापा सनथ बेटे को गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वीडियो में उनका बेटा बल्लेबाजी कर रहा है। सनथ का बेटा अपने पापा की तरह ही एक शानदार खिलाड़ी बनना चाहता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि किस क्रिकेटर का बेटा भविष्य में क्रिकेट में आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।