T20 World Cup 2024 में चार स्पिनर को चुने जाने का कारण आया सामने
Girl in a jacket

T20 World Cup 2024 में चार स्पिनर को चुने जाने का कारण आया सामने

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीम प्रबंधन T20 World Cup 2024 में चार स्पिनरों के चयन को लेकर स्पष्ट था और अंतिम 15 खिलाड़ी चुनने में आईपीएल की बहुत भूमिका नहीं थी । भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये चार स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने हैं । कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कलाई के स्पिनर हैं जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा स्पिन हरफनमौला हैं ।

HIGHLIGHTS

  • जून में खेला जाएगा T20 World Cup 2024
  • भारत के स्क्वाड में चार स्पिन और तीन तेज गेंदबाज
  • रोहित शर्मा ने बताया चार स्पिनर गेंदबाजों को चुने जाने का कारण

rohit sharma 181509918
रोहित ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में सवालों के जवाब में कहा ,‘‘ मैं इस बारे में तफ्सील से बात नहीं करूंगा लेकिन मैं चार स्पिनर चाहता था । हमने वहां काफी क्रिकेट खेली है । मैच सुबह दस बजे से शुरू होते हैं और इसमें काफी तकनीकी पहलू है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ चार स्पिनरों को चुनने का कारण मैं अभी नहीं बताऊंगा । मैं चार स्पिनर चाहता था जिनमें से आक्रामक स्पिनर (कुलदीप और चहल) और दो स्पिन हरफनमौला (अक्षर और जडेजा) है और इससे टीम को संतुलन मिलता है । विरोधी टीम को देखकर हम टीम संयोजन चुनेंगे ।’’
भारतीय टीम का चयन मंगलवार को किया गया । रोहित ने कहा कि बीच के ओवरों में टीम की जरूरत का काफी ध्यान रखा गया । शिवम दुबे को रिंकू सिंह पर तरजीह देने पर भी काफी सवाल उठे हैं ।
रोहित ने कहा ,‘‘ हमें यह समझना होगा कि पिचें और विरोधी टीम संयोजन कैसा होगा । हमें बीच के ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज की जरूरत है । शीर्षक्रम ठीक खेल रहा है । दूसरे विकल्प भी हैं । हमने उसे (दुबे को) आईपीएल और उससे पहले कुछ मैचों में उसके प्रदर्शन के आधार पर चुना । इसकी कोई गारंटी नहीं है कि अंतिम एकादश कैसी होगी ।’’
उन्होंने कहा कि 70 से 80 प्रतिशत टीम आईपीएल से पहले ही सोच ली थी । उन्होंने कहा ,‘‘ आप अंतिम एकादश को ध्यान में रखकर उसके हिसाब से सोचते हैं । अंतिम 15 के बारे में बात आईपीएल से काफी पहले ही शुरू हो गई थी । कुछ स्थानों को लेकर हमने आईपीएल में विचार किया । आईपीएल में प्रदर्शन हर दिन बदलता है । कोई भी आकर शतक बना सकता है या पांच विकेट ले सकता है । हमें आईपीएल से पहले ही अपनी 70 से 80 फीसदी टीम पता थी ।’’

hardik
रोहित ने कहा कि हरफनमौला दुबे और हार्दिक पंड्या को अपनी भूमिका पूरी तरह से निभानी होगी । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनसे वही करने की अपेक्षा करता हूं जो वे आईपीएल में कर रहे हैं । शिवम ने आईपीएल में एक भी ओवर नहीं डाला है लेकिन वह अनुभवी क्रिकेटर है जो लाल गेंद से क्रिकेट में काफी ओवर डालता है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हुनरमंद गेंदबाजों के लिये टी20 प्रारूप में सफल होने की संभावना अच्छी होती है । अगर हमें जरूरत हुई तो शिवम को कुछ ओवर डालने पड़ेंगे । इसी तरह से हार्दिक को भी जो आईपीएल में नियमित गेंदबाजी कर रहा है । उसने अभी तक सारे मैच खेले हैं तो फिटनेस का कोई मसला नहीं है ।’’
उन्होंने कहा कि आफ स्पिनर को नहीं चुनने का कारण यह भी था कि वॉशिंगटन सुंदर ने पिछले कुछ समय से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ वाशिंगटन को पिछले कुछ समय में ज्यादा मौके नहीं मिले । उसके, अश्विन और अक्षर के बीच में चुनना था तो हमने सोचा कि बायें हाथ के ऐसे दो स्पिनर चुने जो अच्छा खेल रहे हैं । अश्विन ने लंबे समय से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।