अंडर-19 टीम का असल संघर्ष अब शुरू होगा : द्रविड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंडर-19 टीम का असल संघर्ष अब शुरू होगा : द्रविड़

NULL

मुंबई : विश्व विजेता अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि युवा टीम के खिलाड़यिं के लिये असली चुनौती और संघर्ष अब जाकर शुरू होगा। न्यूजीलैंड में खेले गये आईसीसी अंडर-19 विश्वकप में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर भारतीय टीम विजेता बनी थी जो उसका चौथा अंडर-19 विश्व खिताब भी है। टीम के स्वदेश लौटने पर मुंबई में आयोजित सम्मान समारोह में द्रविड़ ने हालांकि माना कि यह टीम का भले ही सुनहरा सफर है लेकिन उनकी असली चुनौती भी अब शुरू होगी।

युवा टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले कोच ने कहा’खिलाड़यिं के लिये चुनौती अब शुरू होगी। उन्हें अब ज्यादा मेहनत कनी होगी और अगले कुछ वर्षों में इनका काम और मेहनत ही आगे करा रास्ता तय करेगी। इसके साथ इन खिलाड़यिं को अपने खेल में निरंतरता बनाये रखने पर भी ध्यान देना होगा।’ पूर्व भारतीय कप्तान ने साथ ही माना कि अंडर-19 टीम के प्रत्येक खिलाड़ के लिये सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना भी आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा’ हर खिलाड़ के लिये सीनियर टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। हालांकि यह उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। यदि वे प्रथम श्रेणी में सफल रहते हैं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके लिये रास्ता बन सकता है।

द्रविड़ ने चैंपियन टीम इंडिया और टूर्नामेंट में उनके अपराजेय क्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि इसका श्रेय उनकी ट्रेनिंग को जाता है जिसके लिये वर्षों की मेहनत की गयी है। उन्होंने कहा’ हमने पिछले 14 से 16 महीने तक इन खिलाड़यिं के साथ जितना काम किया है उसकी वजह से विश्वकप में इनका खेल उच्च स्तर का रहा है। हर खिलाड़ को समय के साथ और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।’ उन्होंने कहा’ मैं सभी खिलाड़यिं के लिये खुश हूं जो टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारे क्योंकि उन्होंने इसके लिये बहुत मेहनत की थी। सभी ने इसके लिये बलिदान भी दिये और सभी खिलाड़यिं ने एक दूसरे के साथ टीम की तरह खेला। सभी ने दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया।’ कोच ने कहा’ मैं चाहता हूं कि सभी खिलाड़ प्रथम श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करें, यदि वे विफल भी हो जाएं तब भी मेहनत करें। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।