इस खूबसूरत पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ने बांधे विराट की तारीफों के पुल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस खूबसूरत पाकिस्तानी महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी ने बांधे विराट की तारीफों के पुल

NULL

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का बल्ला इन दिन जमकर आग बरसा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वन-डे सीरीज में रन मशीन विराट कोहली ने 558 रन बनाए।

virat

 

इसके साथ ही वह द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की मुरीद अब पड़ोसी मुल्क की महिला क्रिकेटर भी हो गई हैं।

virat 19

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अपने करियर का 35वां शतक ठोका। 96 गेंदों का सामना करते हुए विराट ने 19 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए।

virat 15

पाक की महिला क्रिकेटर कैनत इम्तियाज ने कोहली की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘सच में शानदार बल्लेबाज…’ वहीं सईदा नैन आबिदी ने लिखा, ‘धैर्य के साथ खेलने वाले विराट कोहली ने 35वां शतक लगाया है, वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी।’

आबिदी ने इस ट्वीट पर विराट कोहली को टैग किया है। वहीं, इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही इसे पांच हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

kainat imtiaz

संवाददाता सम्मेलन में मार्कराम ने कहा कि ‘कोहली अपनी टीम को मैच जिताने के लिये बेताब रहते हैं और इसलिए वह अपनी गलतियों के लिये खुद को कोसते हैं।

kainat

यह सब प्रतिस्पर्धी नजरिए से है और इसमें कुछ भी दुर्भावना नहीं होती है। जब वह बल्लेबाजी करता है तब यह बेताबी दिखती है। वह टीम को सिर्फ जीत के करीब नहीं पहुंचाना चाहता बल्कि वह जीतना भी चाहता है।

kainat 1

विराट कोहली का कहना है कि अभी उनके अंदर करीब 8-9 साल का क्रिकेट बचा है। अगर विराट इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेल पाते हैं तो शायद ही बल्लेबाजी का कोई रिकॉर्ड बचे, जिसे विराट न हासिल करें। आईसीसी की मौजूदा वन-डे रैंकिंग में विराट कोहली पहले पायदान पर हैं।

virat
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।