इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई नई भारतीय टेस्ट टीम, ऋषभ पंत को आई रोहित शर्मा की याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई नई भारतीय टेस्ट टीम, ऋषभ पंत को आई रोहित शर्मा की याद

इंग्लैंड दौरे पर रवाना हुई भारतीय टीम, पंत ने किया रोहित को याद

भारतीय टेस्ट टीम शुक्रवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो गई है, जिसकी कप्तानी इस बार शुभमन गिल कर रहे हैं। ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ जून से अगस्त 2025 के बीच खेली जाएगी। इस सीरीज़ का हिस्सा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भी है। मैच हेडिंग्ले (लीड्स), एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स, ओवल और ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) में होंगे।

टीम के रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर फैंस ने खिलाड़ियों से बात करने की कोशिश की। इसी दौरान जब विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत से एक फैन ने पूछा कि “रोहित शर्मा कहां हैं?”, तो पंत ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “रोहित भइया गार्डन में घूम रहे हैं, उनके गार्डन की याद तो जरूर आएगी।” इस प्यारे से जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। ये पहली बार होगा जब भारतीय टीम एक बड़ी टेस्ट सीरीज़ में इन दो दिग्गजों के बिना खेलेगी। इस बार पूरी जिम्मेदारी शुभमन गिल और ऋषभ पंत के कंधों पर होगी, जो इस दौरे में कप्तान और उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

इंटरनेशनल क्लब T20 लीग की वापसी की तैयारी, England Cricket Board ने बनाया नया प्लान

ऋषभ पंत

भारत ने आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ साल 2007 में जीती थी। उसके बाद से अब तक टीम को वहां कामयाबी नहीं मिली है। ऐसे में गिल की अगुआई में फैंस को एक नई शुरुआत और जीत की उम्मीद है।

टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, जो भारत ‘ए’ टीम के लिए खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रहे हैं। पहला मैच ड्रॉ रहा था और दूसरा मुकाबला 6 जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा।

मुख्य टीम का बाकी हिस्सा भी शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंच गया। टीम की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी खिलाड़ी एक नई चुनौती के लिए तैयार हैं। अब देखना ये होगा कि गिल-पंत की जोड़ी भारत को कितनी दूर ले जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।