लक्ष्य हासिल करने के लिये शरारतें छोड़ थी : तेंदुलकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लक्ष्य हासिल करने के लिये शरारतें छोड़ थी : तेंदुलकर

NULL

नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने युवाओं को अपने सपनों का पीछा करने की सीख देते हुए आज यहां कहा कि बचपन में वह भी काफी शरारती थे लेकिन भारत की तरफ से खेलने का लक्ष्य हासिल करने के लिये वह खुद ब खुद अनुशासित हो गये। यूनिसेफ के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने आज विश्व बाल दिवस के अवसर पर अपना समय न सिर्फ बच्चों के साथ बिताया बल्कि उनके साथ क्रिकेट भी खेली और लंबे समय बाद बल्ला भी थामा।

उन्होंने स्पेशल ओलंपिक भारत से जुड़ इन विशेष श्रेणी के बच्चों को क्रिकेट के गुर भी सिखाये। तेंदुलकर ने इस अवसर पर कहा, मैं भी जब छोटा था तो बहुत शरारती था लेकिन जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो अपना लक्ष्य तय कर दिया भारत की तरफ से खेलना। मैं अपने लक्ष्य से डिगा नहीं। शरारतें पीछे छूटती गयी और आखिर में एक शरारती बच्चा लगातार अभ्यास से अनुशासित बन गया। उन्होंने कहा, जिंदगी उतार चढ़वों से भरी है। मैं तब 16 साल का था जब पाकिस्तान गया और इसके बाद 24 साल तक खेलता रहा। इस बीच मैंने भी उतार चढ़व देखे। लेकिन मैं हमेशा अपने सपनों के पीछे भागता रहा।

मेरे क्रिकेट करियर का सबसे बड़ क्षण 2011 में विश्व कप में जीत थी और इसके लिये मैंने 21 साल तक इंतजार किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इस महान बल्लेबाज ने परिजनों को भी अपने बच्चों पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, मेरे पिताजी प्रोफेसर थे लेकिन उन्होंने कभी मुझ पर लेखक बनने का दबाव नहीं बनाया। बच्चों को स्वच्छंदता चाहिए। मुझे भी क्रिकेट खेलने की पूरी छूट मिली और तभी मैं अपने सपने साकार कर पाया। इस अवसर पर तेंदुलकर ने इन बच्चों की एक टीम की अगुवाई की और पांच-पांच ओवर के मैच में यूनिसेफ के कार्यकारी निदेशक जस्टिन फारसिथ की टीम को एक रन से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।