ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहता हैं दिग्गज बल्लेबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलियाई टीम में इस भारतीय खिलाड़ी को शामिल करना चाहता हैं दिग्गज बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने रोहित शर्मा की तारीफों के बांधे पुल

अगर मुझे एक भारतीय खिलाड़ी चुनने का मौका मिले तो मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में रोहित शर्मा को शामिल करना चाहूंगा। वह एक आक्रामक खिलाड़ी हैं और मुझे आक्रामक खिलाड़ी पसंद हैं और वह शीर्ष पर हावी रहते हैं।” यह शब्द हमारे नहीं हैं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी के हैं जिसने 2 बार भारत को आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में बुरी तरह हराया है और जिसका घाव आज भी भारतीय फैंस के सीने में देखा जा सकता है।

HeadRohit

ऑस्ट्रेलिया के सबसे विध्वंशक बल्लेबाजों में से एक ट्रैविस हेड ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया जिसे दिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस जरूर चौंक जाएंगे। उन्होंने माना कि अगर उन्हें टीम इंडिया से किसी एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल करना हो तो वो रोहित शर्मा ही होंगे। खैर इसके पीछे की वजह हम सब बहुत अच्छे से जानते हैं।

Cricketer Rohit Sharma 2023

रोहित शर्मा इस समय विश्व क्रिकेट के माने हुए बल्लेबाज माने जाते हैं वो अकेले दम पर किसी भी टीम के लिए काफी हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में बड़े बड़े शतक लगाए हैं जबकि हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने कई हारे हुए मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब ऐसे में ट्रैविस का हेड का रोहित का लेना तो वाजिब हैं। इससे पहले भी ट्रैविस हेड ने रोहित के पहले टेस्ट को मिस करने को लेकर उनका समर्थन किया था।

391244

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुक्रवार से शुरू हो रही है। सीरीज का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। इस मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभालते हुए नजर आएंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो ही टीम के लिए यह सीरीज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें किसी भी हाल में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हराना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।