13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन लिस्ट में जगह बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी का सफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

13 साल की उम्र में IPL ऑक्शन लिस्ट में जगह बनाने वाले वैभव सूर्यवंशी का सफर

जानिए कैसे 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL ऑक्शन लिस्ट में बनाई अपनी जगह

बिहार के रहने वाले वैभव ने IPL मेगा ऑक्शन में इतिहास रच दिया है। समस्तीपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 से पहले IPL मेगा ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। IPL गवर्निंग काउंसिल के द्वारा जारी किए गए ऑक्शन लिस्ट में 68वें सेट में वैभव का नाम दर्ज कराया गया है। इस बार IPL मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट किया गया है। वैभव IPL मेगा ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी है। वैभव के पिता किसान है। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी हमेशा से चाहते थे की उनका बेटा एक क्रिकेटर बना। वैभव के पिता बताते है की वैभव 5 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेल रहा है।

673775224e745 his international breakthrough came in august 2024 when he became the youngest ever cricketer to sco 152148379

रणजी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

वैभव ने 12 साल 9 महीने 14 दिन में रणजी क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था। वैभव ने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मुंबई के बीच मुकाबले में डेब्यू किया था। उनसे कम उम्र में सिर्फ अलीमुद्दीन ने डेब्यू किया था। वैभव के पिता के मुताबिक 5 साल की उम्र से वैभव लगातार क्रिकेट खेल रहे है। वैभव ने शुरू से ही लैदर गेंद से क्रिकेट खेला है। वैभव ने 7 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट एकेडमी ज्वाइन की थी। वैभव 10 साल की उम्र से ही अपने से बड़े ऐज ग्रुप के मैच खेल रहे है।

107229012

वैभव ने एक साल में 49 शतक जड़ा मचाया हल्ला

पिछले एक साल के दौरान वैभव ने अलग अलग स्तर के क्रिकेट मैचों में कुल 49 शतक और 3 दोहरा शतक ठोका है। यही वजह है IPL मेगा ऑक्शन के लिए वैभव को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसी महीने होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भी वैभव का सेलेक्शन कर लिया गया है। अंडर-19 के डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने 50 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।