इस युवा बल्लेबाज के साथ MI टीम ने की नाइंसाफी, भविष्य का क्रिस गेल बताया जाता हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस युवा बल्लेबाज के साथ MI टीम ने की नाइंसाफी, भविष्य का क्रिस गेल बताया जाता हैं

अब 2019 आईपीएल में प्लेऑफ की रफ्तार तेज होते दिखाई दे रही हैं। प्लेऑफ में आईपीएल टीम अब

अब 2019 आईपीएल में प्लेऑफ की रफ्तार तेज होते दिखाई दे रही हैं। प्लेऑफ में आईपीएल टीम अब अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश में जुटी पड़ी है। फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर है। जिसने अपनी टॉप 4 में लगभग जगह बना ही ली है। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें भी 12-12 अंको के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

mumbai indians

इस खिलाड़ी के साथ मुंबई इंडियंस कर रही है नाइंसाफी

आज हम मुंबई इंडियंस के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज का 27 साल का खब्बू बल्लेबाज एविन लुईस है। टी-20 में अपनी आतिशपारी खेलने वाले बल्लेबाज ने कई बड़े-बड़े गेंदबाजों की नाक में दम कर देने वाले लुईस को आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस ने नीलामी के दौरान 3.8 करोड़ में खरीदा था। एविन लुईस ने अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 2 जबरदस्त शतक लगाए हुए हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने ये दोनों ही शतक भारत के खिलाफ लगाएं हैं।

unnamed file

एविन लुईस का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है

आईपीएल 2018 में एविन लुईस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में एंट्री ली थी जिसके बाद उन्होंने आईपीएल में एक से एक तूफानी पारियां भी खेली और अपनी टीम को जीतने के लिए अहम भूमिका भी अदा की थी। लुईस ने आईपीएल में खेले 13 मैचों में 29.38 की औसत और 138.41 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्हों 2 अद्र्घशतक भी जड़े हैं।

276250

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी का टीम में ना चयन करते हुए प्लेयिंग इलेवन में मौका न देना एक लुईस के लिए नाइंसाफी है। इस बेहतरीन खिलाड़ी ने छोटे उम्र में ही अंतरराष्‍ट्रीय  कैरियर में अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए खुद का नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं कई क्रिकेट एक्सपट्र्स और क्रिकेट फैंस तो लुईस को भविष्य को क्रिस गेल मनाते हैं,लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहा है। जो बिल्कुल भी सही नहीं है। वैसे अगर मुुंबइ इंडियन टीम के कमांड संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा लुईस को आने वाले मैचों में एक मौका देते तो वह अपनी टीम को जीताने में शायद ही कोई कमी छोड़ते।

276541

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।