द.अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

द.अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

NULL

किंबर्ले : श्रृंखला के पहले मैच में बड़ी जीत से उत्साहित भारतीय महिला क्रिकेट टीम कल यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में विजयी बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। विश्व कप के फाइनल में जगह बनाने के सात महीने बाद खेल रही भारतीय महिला टीम ने कोई कोताही नहीं बरती और कल पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आसानी से 88 रन से हरा दिया। तीन मैचों की यह श्रृंखला आईसीसी महिला चैंपियनशिप के पहले दौर का मुकाबला भी है। इस चैंपियनशिप के जरिये टीमों को 2021 आईसीसी महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

विश्व कप में उप विजेता रही भारतीय टीम ने इसके बाद कल तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला क्योंकि बीसीसीआई ने टीम के खेलने की कोई योजना ही नहीं बनाई थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला को टीम के लय में लौटने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पहले वनडे में हालांकि भारतीय टीम में मैच अभ्यास की कोई कमी नहीं दिखी और टीम ने सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पछाड़ दिया।

भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बायें हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (98 गेंद में 84 रन) के अर्धशतक और कप्तान मिताली राज की 45 रन की पारी की बदौलत सात विकेट पर 213 रन बनाए और फिर तेज गेंदबाजों झूलन गोस्वामी (24 रन पर चार विकेट) और शिखा पांडे (23 रन पर तीन विकेट) की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 125 रन पर ढेर कर दिया। लेग स्पिनर पूनम यादव ने भी नौ ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम 43 .2 ओवर में सिमटने के बाद निराश होगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 23 तक ही ही लिजेल ली (03), तृषा चेट्टी (05) और मिगनोन डु प्रीज (00) के विकेट गंवा दिए। कप्तान डेन वान नीकर्क (41) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाई लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। लारा वोलवार्ट (21), मारिजेन कैप (23) और स्युन लुस (नाबाद 21) अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं। मिताली राज के दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़ने के बाद मेजबान टीम को कैप और अयाबोंगा खाकर ने दो-दो विकेट चटकाकर वापसी दिलाई थी लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: मिताली राज (कप्तान), तानिया भाटिया, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, सुषमा वर्मा और पूनम यादव।

दक्षिण अफ्रीका: डेन वान नीकर्क (कप्तान), मारिजेन कैप, तृषा चेट्टी, शबनिम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, मसाबाता क्लास, स्युन लुस, लारा वोलवार्ट, मिगनोन डु प्रीज, लिजेल ली, क्लो टायरन, एंड्री स्टेन, रेसिबी तोजाखी और जिंटले माली।

समय: मैच भारतीय समयानुसार एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

 

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।