मुंबई : राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने कहा है कि लगातार तीन जीत दर्ज कर चुकी उनकी टीम आईपीएल के अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर प्लेआफ की ओर कदम बढाना चाहेगी। राजस्थान ने कल गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखी है।
अब कल उसका सामना ईडन गार्डंस पर केकेआर से होगा। जोस बटलर को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले के बारे में उन्होंने कहाकि यह कप्तान, मेंटर शेन वार्न, बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार का फैसला था। क्रम पर अच्छा खेल रहा है तो आगे भी इसे बरकरार रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि हम 20 रन पीछे रह गए और उसी से सारा फर्क पड़ा।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।