पाकिस्‍तान और आयरलैंड के बीच टेस्‍ट की पहली ही गेंद पर हुआ कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्‍तान और आयरलैंड के बीच टेस्‍ट की पहली ही गेंद पर हुआ कुछ ऐसा जो पहले नहीं हुआ

NULL

डबलिन: पाकिस्‍तान और आयरलैंड के बीच यहां खेले जा रहे पहले इंटरनेशनल टेस्‍ट की नाटकीयता से भरी शुरुआत हुई। इस मैच के जरिये आयरलैंड की टेस्‍ट क्रिकेट में एंट्री हुई है.इस मैच की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक चोटग्रस्‍त हो गए और मैदान पर हर कोई चिंतित हो गया।

There was movement on offer for the pacers, and the new-ball duo of Tim Murtagh and Boyd Rankin bowled tight lines to keep the scoring in check.

मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। आयरलैंड टीम के लिए गेंदबाजी  की शुरुआत करने वाले टिम मुरताघ की पहली गेंद पर अजहर अली लेग साइड में खेल कर रन लेने के लिए भागे जिनका साथ दूसरी छोर पर खड़े इमाम ने भी दिया।

pak

लेकिन रन पूरा करने के दौरान इमाम विकेटकीपर नील ओ ’ब्रायन और टायरोन केन से बुरी तरह टकराकर चोटिल हो गए। इस टक्कर के कारण इमाम कुछ देर तक मैदान पर पड़े रहे और उन्हें चिकित्सा मुहैया करानी पड़ी।

Day 1 of the Test was washed off due to rain and wet outfield

हालांकि बाद में इमाम उठ खड़े हुए और पारी की अपनी पहली गेंद का सामना किया। गौरतलब है कि इमाम-उल-हक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे हैं।

Pakistan was the first Test team to be beaten by Ireland in an international game

यही नहीं, पाकिस्‍तानी टेस्‍ट टीम में इमाम के चयन पर सवाल भी उठे। यह आरोप लगाए गए कि इंजमाम ने अपने पद का इस्‍तेमाल करते हुए इमाम का चयन किया है।

ire vs pak

हालांकि इमाम ने दोनों अभ्यास मैचों में शानदार बल्लेबाजी कर आलोचकों को जवाब दिया था। मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था और दूसरे दिन आज खेल शुरू हो पाया।

 No play was possible in the first session. अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।