दिल्ली में आईपीएल के मैच पर आया संकट, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी चेतावनी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में आईपीएल के मैच पर आया संकट, दिल्ली हाई कोर्ट ने दी चेतावनी

NULL

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में 23 अप्रैल को दिल्ली डेयरजेविल्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच मैच होने वाला था लेकिन फिरोजशाह कोटला पर संकट मंडराते देख दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को अपना फैसला सुना दिया।

Gambhir scored a 36-ball fifty to hold the innings together and keeps the runs flowing.

बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट मे दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से कहा है कि अगर फिरोजशाह कोटला में बने ओल्ड क्लब हाउस की मजबूती का प्रमाण पत्र आप हमें दे देते हैं तो मैच के दौरान किसी तरह के हादसे के जिम्मेदार आप होंगे।
firozshahबता दें कि ओल्ड क्लब हाउस में क्रिकेट मैच की ब्रॉडकास्टिंग का सामान रखा जाता है और ब्रॉडकास्टिंग का सारा काम वहीं से होता है।
firozshah 1

कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर ओल्ड क्लब हाउस गिर जाता है और किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान होता है तो पूरा खर्चा निगम और इस स्टेडियम का स्वामित्व रखने वाले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) उठाएगा।

firozshah 2डीडीसीए के मुताबिक अगर ओल्ड क्लब हाउस का उपयोग ब्रॉडकास्टिंग के सामान को रखने और संबंधित व्यक्तियों के लिए नहीं किया जा सकता है तो फिर यहां होने वाले मैचों का आयोजन स्टेडियम में नहीं हो सकता।

firozshah 3जस्टिस राजीव शकधर ने बताया, ‘डीडीसीए या मैं विशेषज्ञ नहीं हैं। एसडीएमसी को हस्ताक्षर करने होंगे। उन्हें पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर इमारत गिरती है और यहां तक कि एक भी व्यक्ति घायल होता है या जान गंवाता है तो इसके लिए आप ही जिम्मेदार माने जाएंगे। मैच तो होते रहेंगे।’

firozshah 4अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।