'जिस दिन लगेगा अब दम नहीं बचा…' – जसप्रीत बुमराह ने बताया कब लेंगे रिटायरमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जिस दिन लगेगा अब दम नहीं बचा…’ – जसप्रीत बुमराह ने बताया कब लेंगे रिटायरमेंट

बुमराह का रिटायरमेंट प्लान: जब दम नहीं बचेगा, तब लेंगे फैसला

जसप्रीत बुमराह ने अपने रिटायरमेंट के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें लगेगा कि शरीर साथ नहीं दे रहा और मेहनत में दम नहीं बचा, तभी वो रिटायरमेंट लेंगे। बुमराह का अनुभव इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए अहम होगा, जहां वो तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे।

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह इस समय अपने करियर के शानदार दौर से गुजर रहे हैं। T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब वो इंग्लैंड दौरे पर भारत की तेज़ गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे। हालांकि इस बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में बुमराह का अनुभव टीम के लिए बेहद काम आने वाला है।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के पॉडकास्ट पर बुमराह ने दिल छू लेने वाली बातें कही। उन्होंने बताया कि वो इस खेल से कितना प्यार करते हैं और जब उनका करियर खत्म होगा, तो वो क्रिकेट को कुछ लौटाना चाहेंगे। बुमराह बोले, “मैं ऑस्ट्रेलिया गया था और वहां कई युवा खिलाड़ी मेरी बॉलिंग एक्शन की नकल कर रहे थे। यह देखकर बहुत अलग एहसास हुआ क्योंकि मैं भी कभी किसी को देखकर ऐसा ही करता था। इसलिए जब ये सफर खत्म होगा, मैं इस खेल को कुछ वापस जरूर दूंगा, क्योंकि मैंने जीवन में जो भी सीखा है, वो क्रिकेट की वजह से है।”

IPL 2025: ऋषभ पंत ने जताई जितेश शर्मा को रनआउट करने पर नाराज़गी नहीं, लेकिन कहानी कुछ और!

माइकल क्लार्क

बुमराह ने रिटायरमेंट को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी के लिए लगातार खेलते रहना आसान नहीं होता। मैं काफी समय से खेल रहा हूं, लेकिन अब समझना जरूरी है कि शरीर कितना साथ दे रहा है और कौन-से टूर्नामेंट ज़्यादा अहम हैं। इसलिए समझदारी से खेल चुनना जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं कोई लंबा प्लान नहीं बनाता। मेरा मानना है कि हर दिन को एक नए मौके की तरह देखो। लेकिन जिस दिन मुझे लगेगा कि अब मेहनत में दम नहीं रहा या शरीर साथ नहीं दे रहा, उसी दिन मैं रिटायरमेंट ले लूंगा।”

बुमराह अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में नज़र आएंगे। उससे पहले वो IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।