विराट को प्रपोज़ करने वाली क्रिकेटर महिला की हुई खिंचाई, जानिए पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विराट को प्रपोज़ करने वाली क्रिकेटर महिला की हुई खिंचाई, जानिए पूरा मामला

NULL

इंग्लैंड की ऑलराउंडर खिलाड़ी डेनियल व्याट एक बार फिर विराट कोहली की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई दरसअल, हाल ही में डेनियल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक बल्ले की तस्वीर शेयर की थी, जिस पर विराट कोहली की स्पेलिंग (Virat Kholi) लिखी हुई थी।इसके बाद विराट के फैंस ने डेनियल को जमकर ट्रोल किया था।

virat 17

एक शख्स ने उन्हें समझाते हुए ट्वीट किया कि ‘फिर से खोली!! खोली का मतलब कमरा होता है जबकि विराट का मतलब होता है विशाल।

kohli

 

वहीं एक शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘तुम उनसे (विराट से) प्यार करती हो और शादी करना चाहती हो, कम से कम उनके नाम पर तो ध्यान दो’। कई लोगों ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया है कि उनका नाम कोहली (KOHLI) है खोली (KHOLI) नहीं।

बता दें कि साल 2014 में डेनियल ने ट्वीट किया था ‘कोहली मैरी मी’ यानी कोहली मुझसे शादी कर लो, उस समय भी उन्होंने कोहली को खोली लिखा था।

kohli 1

इतना ही नहीं इसके बाद डेनियल ट्वीट कर उन्हें ‘स्पेशल प्लेयर’ बताया था।

daniell

डेनियल विराट के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर कर चुकी हैं।

virat 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।